KBC: बेटी से बोले अमिताभ बच्चन, 'देवी जी आपको नहीं पता कि ये हिंदी शो है'

गुरुवार शाम अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' पर अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर संग फिल्म 'द आर्चीज' के स्टार्स ने शिरकत की. खेल के दौरान बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा को कॉल लगाया गया. इस मौके पर अमिताभ बेटी की टांग खींचते नजर आए.

Advertisement
श्वेता बच्चन नंदा, अमिताभ बच्चन श्वेता बच्चन नंदा, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अमिताभ बच्चन अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के लिए वो अपने प्यार को दिखाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ते. हाल ही में अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आईं. गुरुवार शाम बिग बी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' पर इन स्टार किड्स ने शिरकत की.

Advertisement

अगस्त्य, खुशी और सुहाना के साथ फिल्म 'द आर्चीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर और बाकी स्टार्स मिहिर आहूजा, डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना भी थे. शो के दौरान अगस्त्य ने अपने नाना अमिताभ बच्चन से जुड़े कई किस्से सुनाए. साथ ही उनके लिए गाना भी गाया. सभी यंग एक्टर्स बारी-बारी से हॉट सीट पर आए और उन्होंने कई मुश्किल सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक सवाल बच्चों एक सामने ऐसा डाला गया, जिसके लिए उन्हें अमिताभ की बेटी और अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन नंदा की मदद लेनी पड़ी.

अमिताभ ने खींची श्वेता की टांग

शो के सेकंड राउंड में वेदांग, खुशी और डॉट साथ में खेल रहे थे. आर्चीज कॉमिक्स से जुड़े एक सवाल पर तीनों अटके तो उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन इस्तेमाल करने का फैसला किया. इसपर डायरेक्टर जोया ने उन्हें श्वेता बच्चन को वीडियो कॉल लगवाने के लिए कहा. इसके बाद जो हुआ वो देखना काफी मजेदार था. श्वेता ने कॉल उठाते हुए कहा, 'हैलो पापा.' इसके जवाब में बिग बी बोले- 'पापा छोड़ दीजिए. बच्चों को सवाल के जवाब की जरूरत है.'

Advertisement
Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

श्वेता ने सभी बच्चों को हैलो कहा. वेदांग ने उन्हें सवाल पढ़कर सुनाया, जिसका जवाब श्वेता ने अंग्रेजी में दिया. उनकी बातें खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन बोले, 'लगता है ये विदेश से पढ़कर आई हैं. अंग्रेजी को देखिए कैसे ऐक्सेन्ट में बोल रही हैं कि बस.' इसके बाद अमिताभ ने श्वेता से पूछा कि आप अपने जवाब को लेकर श्योर कैसे हैं. उन्हें जवाब कैसे पता. श्वेता ने पिता की बात का जवाब अंग्रेजी में देना शुरू किया. इसपर बिग बी बोले, 'देवी जी आपको नहीं पता कि ये हिंदी शो है. हम हिंदी में बात करते हैं.' इसके बाद श्वेता ने हिंदी में अपनी बात उनके सामने रखी.

डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी. इसे ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement