टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने किरदार बबीता कृष्णा अय्यर के लिए पॉपुलर हैं. फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में बबीता जी, क्रिसमस और न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए देश से बाहर गई हुई हैं.
मुनमुन दत्ता, यूरोप के बूडापेस्ट शहर में हैं. मुनमुन की बकेट लिस्ट में ये शहर घूमना हमेशा से रहा था. अब उनकी ख्वाहिश पूरी हो चुकी है. हॉलिडे सीजन की कुछ झलकियां मुनमुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
मुनमुन ने कैप्शन में लिखा है- यूरोप में क्रिसमस मनाना बहुत ही खूबसूरत अहसास है. ये शहर हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रहा है. क्रिसमस मार्केट यहां का सबसे बेस्ट होता है और यहां की लाइट्स देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
ये साल का मेरा फेवरेट टाइम होता है. यहां कि मल्ड वाइन, मार्जीपान्स और ठंडा मौसम सेलिब्रेशन में चार चांद लगाता है. मैं ग्रेटफुल होने के साथ-साथ खुश भी हूं कि मैं अपनी पसंद का शहर घूम पा रही हूं.
तस्वीरों में मुनमुन दत्ता को बेज कलर के लॉन्ग फॉक्स फर वाले कोट में देखा जा सकता है. उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ है और रेड लिपस्टिक लगाई हुई है. कानों पर मफ्लर है. बालों को खुला रखा हुआ है.
फैन्स मुनमुन की इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत हैं. नजर न लगे. एक और फैन ने लिखा- जिदंगी जीनी हो तो आपसे सीखना चाहिए.
बात करें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की तो ये पिछले 17 सालों से फैन्स का फेवरेट शो बना हुआ है. ये टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है.
इस से कई किरदार काफी पॉपुलर हुए. इनमें से एक बबीता जी का भी है जो मुनमुन दत्ता अदा करती नजर आती हैं. हालांकि, काफी सारे एक्टर्स इस शो को अलविदा कह चुके हैं.