कहते हैं कि कुछ चीजें इंसान के हाथ में नहीं होती, जो किस्मत में लिखा होता है अंत में वही होता है. बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी इन दिनों अपनी किस्मत के आगे मजबूर दिख रही हैं. राखी की जिंदगी में आई प्यार की नई बहार, अब एक बार फिर अपना रुख बदलती हुई नजर आ रही है.
राखी सावंत को कुछ दिन पहले ही आदिल खान दुर्रानी में एक नया हसफर मिला है. आदिल का साथ पाकर राखी इतनी खुश थीं कि उन्होंने तो आदिल संग शादी करने का सपने देखना भी शुरू कर दिया था. लेकिन, बात जब राखी सावंत की होती है तो कुछ भी बिना ड्रामे या कंट्रोवर्सी के पूरा हो जाए ये भी मुमकिन नहीं. वैसे आपको राखी का गाना मोहब्बत है मिर्ची याद है? आजकल वैसी ही उनकी लाइफ हो गई है. वो जब भी प्यार में पड़ती है मोहब्बत मिर्च सी लगती है.
बस इतना ही समझ लीजिए, राखी की नई लव लाइफ में एक नया ट्विस्ट आ गया है और इस ट्विस्ट का नाम है Roshina Delavari. रोशिना नाम की लड़की ने एक्ट्रेस को कॉल करके उनके बॉयफ्रेंड आदिल की असली लव पार्टनर होने का दावा किया है.
लेकिन सवाल यहां यह नहीं है कि रोशिना आखिर कौन हैं और उनके दावे में कितनी सच्चाई है? बल्कि सवाल तो यह है कि आखिर राखी सावंत की लव लाइफ शुरू होने से पहले ही उसपर ग्रहण क्यों लग जाता है? हर बार राखी के रिलेशनशिप में ही तीसरे शख्स की एंट्री क्यों होती है? क्या ये वाकई हकीकत है या फिर लाइमलाइट में बने रहने का कोई नया तरीका? ये सवाल हमारा नहीं, बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स का है.
गौर करने की बात ये है कि आदिल से पहले जब राखी ने रितेश संग शादी करने का दावा किया था और उन्हें शो में लेकर आई थीं तो तभी रितेश की एक्स वाइफ की एंट्री हो गई और अब जब राखी को एक नया बॉयफ्रेंड मिला है तो उस शख्स की एक्स गर्लफ्रेंड ने एंट्री मार कर लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर राखी की लव लाइफ में ही हर बार तीसरे शख्स की एंट्री कैसे हो जाती है.
रितेश की पत्नी के बारे में जानने के बाद राखी सावंत ने उनसे कुछ समय बाद सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. राखी का कहना था कि वो लीगली उनकी वाइफ नहीं हैं, क्योंकि रितेश पहले से ही मैरिड थे और अब जब आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो गई तो क्या राखी आदिल से भी अपना रिश्ता तोड़ लेंगी?इस सवाल का जवाब भी लोग जानना चाहते हैं.
राखी की बातों से तो लगता है कि वो आदिल के लिए काफी सीरियस हैं. लेकिन उनकी लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आने के बाद ये कहना मुश्किल है कि क्या आदिल संग राखी का रिश्ता वाकई में सच्चा है या फिर ये कोई पब्लिसिटी स्टंट है.
खैर, आगे जो भी होगा आपको पता चल ही जाएगा, हम तो बस यही दुआ करेंगे कि राखी सावंत को उनका सच्चा प्यार मिल जाए और अपनी लाइफ में हमेशा खुश रहें.