Advertisement

टीवी

बिग बॉस मराठी में दिहाड़ी मजदूर, चिकन-चावल खाकर बनाई बॉडी, बना सोशल मीडिया हीरो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar

  • 2/10

हम बात कर रहे हैं रोशन भजरनकर की. महाराष्ट्र के अमरावती से ताल्लुक रखने वाले रोशन पेशे से मजदूर हैं. वो डेली वेज लेबर के रूप में काम करते हैं. रोशन रेलवे गोडाउन पर सीमेंट, अनाज और दूसरी भारी बोरी उठाकर कमाई करते हैं और अपना घर चलाते हैं. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar

  • 3/10

रोशन की जिंदगी और काम मुश्किल है, लेकिन उन्होंने निराश होकर जीना नहीं सीखा. संघर्ष भरी जिंदगी होने के बावजूद वो बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर के तौर अपनी पहचान बना चुके हैं. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
 

Advertisement
  • 4/10

कमाल की बात ये है कि रोशन बॉडी बनने के लिए कोई महंगे सप्लीमेंट नहीं लेते हैं. घर का देसी खाना खाकर और अनुशासन को ताकत बनाकर उन्होंने अपनी बॉडी बनाई. उनके शरीर से टपकने वाली हर पसीने की बूंद उनके बेहतर भविष्य का सबूत है.

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar

  • 5/10

रोशन ने बताया कि उनके परिवार में मां, भाई, पत्नी और दो बेटियां हैं. परिवार की सारी जिम्मेदारी उन पर है. उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके खान-पान पर खर्च होता है. ताकि वो मजबूत बॉडी बनाकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगियों में हिस्सा ले सकें. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
 

  • 6/10

रोशन ने बताया कि वो ओवर टाइम करके महीने में 30 हजार से ज्यादा रुपये कमा लेते हैं. 20 हजार रुपये में उनका घर चलता है और 10 हजार रुपये वो अपनी बॉडी पर खर्च करते हैं. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
 

Advertisement
  • 7/10

रोशन जितना ख्याल अपने घरवालों का रखते हैं, उतना ही खुद पर भी फोकस करते हैं. वो बताते हैं कि मैं चीट मील नहीं लेता हूं. ना ही कोई फालतू की चीज खाता हूं. मैं सिर्फ मसल्स गेन करने वाली चीजें ही खाता हूं. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar

  • 8/10

ब्रेकफास्ट में अंडे- ओट्स खाते हैं. लंच में चिकन, चावल और सलाद खाते हैं. शाम में वर्कआउट करने से पहले अंडे और केला खाते हैं, इसके बाद वो प्रोटीन शेक लेते हैं. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
 

  • 9/10

रोशन की मेहनत रंग लाई. आज उन्हें टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है. सेलेब्स के बीच वो किस तरह निखर सामने आते हैं, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
 

Advertisement
  • 10/10

इतना जरूर कहेंगे कि रोशन की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो हालातों से हार मानकर घर पर बैठ जाते हैं. मजदूरी करके घर चलाना, खुद की बॉडी बनाना, आसान नहीं है. लेकिन रोशन ने अपनी मेहनत से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. 

PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement