हिमांशी खुराना पंजाबी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. वे रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस शो से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. आज एक्ट्रेस देश की पॉपुलर सेलिब्रिटी बन गई हैं. उनकी फैन फॉलोइंग हर तरफ है.
हिमांशी खुराना का जन्म 27 नवंबर, 1991 को पंजाब में हुआ. एक्ट्रेस अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. मिस लुधियाना रह चुकीं हिमांशी खुराना के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
एक्ट्रेस पढ़ाई में काफी अच्छी थीं और मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहती थीं. लेकिन उन्हें सुई से डर लगता था. इसलिए उन्होंने मेडिकल लाइन से खुद को अलग कर लिया और वे पूरी तरह से ग्लैमर की दुनिया में आ गईं. पहले उन्होंने मॉडलिंग से इसकी शुरुआत की.
मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने एक और टेलेंट पर काम किया. उन्होंने कुलदीप मानक के साथ मिलकर साल 2010 में पंजाबी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया.
पंजाबी इंडस्ट्री में काफी नाम कमा लेने के बाद हिमांशी को बॉलीवुड में फिल्में भी ऑफर हुई हैं. मगर उन्होंने इन फिल्मों में काम करने से मना कर दिया. दरअसल एक्ट्रेस किसी भी तरह का इंटिमेट सीन नहीं करना चाहती हैं. इस वजह से वे बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बन रहीं. हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा है कि वे कभी बॉलीवुड में काम ही नहीं करेंगी.
एक्ट्रेस को हेट स्टोरी 4 फिल्म ऑफर हुई थी. मगर इंटिमेट सीन की वजह से ही उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम मिल रहे हैं. मगर सिर्फ इंटिमेट सीन की वजह से ही वे ये काम भी रिजेक्ट करती जा रही हैं.
हिमांशी खुराना की पर्सनल लाइफ की ओर रुख करें तो उन्होंने Chow नाम के शख्स के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था. नवंबर, 2019 में उन्होंने इस बात को कबूला था और ये भी कहा था कि बॉयफ्रेंड संग 9 साल का उनका रिश्ता अब खत्म हो चुका है.
बिग बॉस के घर में वे आसिम रियाज संग रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं. कपल की इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. आसिम और हिमांशी साथ में कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं और कपल का अच्छा-खासा फैन फॉलोइंग बेस है.
फोटो क्रेडिट- @iamhimanshikhurana