Advertisement

टीवी

देबिना-गुरमीत का बेडरूम है 'इंस्टाग्राम परफेक्ट', देखें घर की शानदार फोटोज

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/9

फ‍िल्मी सितारों के फैंस उनकी फिल्मों के ही नहीं बल्क‍ि अपने स्टार्स के फैशन से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर चीज को फॉलो करते हैं. स्टार्स का घर अंदर से कैसा नजर आता है, इस बात को लेकर अध‍िकांश फैंस में एक्साइटमेंट रहती है. टीवी के राम और सीता यानी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी सोशल मीड‍िया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. अपने नए ब्लॉग वीड‍ियो में देबीना ने अपने बेहद खूबसूरत बेडरूम का टूर करवाया है. आइए देखें अंदर से कैसा नजर आता है देबीना-गुरमीत का घर. 

  • 2/9

देबीना बनर्जी का बेडरूम व्हाइट और लाइट पिंक शेड से पेंट किया गया है. उनके कमरे की हर चीज या तो सफेद है या फिर लाइट शेड की है. देबीना और गुरमीत के इस कमरे को 'इंस्टाग्राम परफेक्ट' पिक्चर कहना गलत नहीं होगा. 

  • 3/9

देबीना ने ब्लॉग में अपने बेडरूम की खास‍ियत और इसके डेकोरेशन से जुड़ी हर बात की ड‍िटेल दी है. देबीना के बेडरूम में ड्रेस‍िंग टेबल, वैनिटी मिरर विद लाइट्स, ड्रॉअर्स, ब्यूटी फ्र‍िज हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

ये सारे देबीना और गुरमीत के मेकअप और उनकी तैयारी के लिए है. सभी ड्रॉअर्स में देबीना ने मेकअप का हर छोटा-बड़ा सामान रखा है. ब्यूटी फ्रिज भी है जिसमें देबीना ने ऑर्गनाइज्ड तरीके से अपने फेस रोलर्स और फेस ब्यूटी के दूसरी प्रोडक्ट्स रखे हैं. 
 

  • 5/9

ड्रेस‍िंग टेबल के अलावा देबीना के कमरे में फुल लेंथ मिरर भी है, जिसमें वे खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक निहार सकती हैं. इसमें भी लाइट्स लगे हुए हैं. 

  • 6/9

बेड की खास‍ियत बताते हुए देबीना ने कहा कि ये 21 इंच का मैट्रेस है. उनका बेड लो साइज का है जैसा कि वे चाहते थे. गुरमीत के बेड साइड, बुकशेल्फ रखी है जहां उनकी ट्रॉफीज और कुछ किताबें है. 

Advertisement
  • 7/9

बेडरूम से निकलकर अगर हम उनके किचन में जाएं, तो देबीना-गुरमीत का किचन बहुत स्पेश‍ियस है. यहां भी व्हाइट कलर का काफी इस्तेमाल किया गया है. देबीना ने कई बार अपने ब्लॅग्स में किचन एर‍िया को दिखाया है. 

  • 8/9

उनका डाइन‍िंग एर‍ियर स्मॉल फैमिली के अनुसार बिल्कुल परफेक्ट है. उनके डाइन‍िंग एर‍ियर में भी लाइट ग्रे शेड रखा गया है. डाइन‍िंग टेबल और चेयर भी सेम कलर के हैं. 

  • 9/9

उनकी बालकनी भी कम खूबसूरत नहीं है. देबीना की बालकनी में पेड़-पौधों तो हैं ही, साथ ही राउंड शेप वॉल मिरर भी देखने लायक है. इस डेकोरेशन आइटम से देबीना की बालकनी में चार चांद लग गए हैं. 

Photos: @debinabonnerjee_official 

 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement