बार्क की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. रोहित शेट्टी का स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी ने टॉप 5 में एंट्री ले ली है. वहीं शाहिर शेख और एरिका का कुछ रंग प्यार के ऐसे भी इम्प्रेस करने में फेल हो गया है. आइए जानते हैं कौनसे शो ने किस नंबर पर जगह बनाई है.
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का शो अनुपमा इस बार भी नंबर वन पर बना है. शो की स्टोरीलाइन और एक्टर्स की एक्टिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही है. शो जब से शुरू हुआ है तभी से फैंस का फेवरेट बना है. इन दिनों शो में पेरेंट्स और बच्चों के बीच के डिफरेंसेज का मुद्दा दिखाया जा रहा है.
सेकंड नंबर पर नील भट्ट और आएशा सिंह का शो गुम हैं किसी के प्यार में है. सई और विराट भट्ट के बीच की गलतफहमी और सम्राट की एंट्री ने शो को मजेदार बना दिया है.
वहीं तीसरे नंबर पर सुम्बुल तौकीर और गश्मीर का शो इमली है. वहीं इंडियन आइडल ने भी तीसरे नबंर पर जगह बनाई है. दो शो तीसरे नंबर पर हैं. बता दें कि इंडियन आइडल का फिनाले बेहद करीब है.
वहीं चौथे नंबर पर रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी है. रोहित शेट्टी का शो हमेशा ही फैंस को काफी पसंद आता है. इस बार भी शो एंटरटेन कर रहा है.
वहीं पांचवे नंबर पर भी दो शोज ने जगह बनाई है. सरगुन कौर और अबरार काजी का शो ये है चाहतें और सुपर डांसर 4 पांचवे नंबर पर हैं.
बता दें कि सुपर डांसर चार को शिल्पा शेट्टी जज कर रही हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से वो शो से गायब है. उनके पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं. राज न्यायिक कस्टडी में हैं.