बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. वे अंधेरी से घाटकोपर रूट पर ट्रैवल कर रहे थे. वीडियो में वे मेट्रो में बैठे हुए हैं और अपने फोन पर सर्फिंग में बिजी हैं. उनकी एक फोटो भी सामने आई है जिसमे वे किसी शख्स के साथ बैठे हुए हैं और स्माइल कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, करण देओल मेट्रो से अपनी डेब्यू फिल्म ''पल पल दिल के पास'' के सेट पर जा रहे थे. सोशल मीडिया पर करण के ग्राउंडेड नेचर की काफी तारीफ हो रही है. ये तस्वीरें सामने आने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स सनी देओल के बेटे पर डेब्यू से पहले ही प्यार बरसा रहे हैं. करण पटेल के स्टनिंग लुक्स ने फैंस को इंप्रेस किया है. वे अपने पिता सनी देओल की तरह काफी हैंडसम दिखते हैं. फोटो में वे ब्लैक टी-शर्ट और क्रीम कलर की पैंट में दिख रहे हैं.
उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आप अपने पिता और दादा की तरह हैंडसम दिखते हैं. दूसरे ने कमेंट कर लिखा कि करण पटेल जमीन से जुड़े हुए हैं. वे काफी अच्छे दिखते हैं. फैंस उन्हें बॉलीवुड का फ्यूचर स्टार भी बता रहे हैं. इसके अलावा लोग उन्हें डेब्यू मूवी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें, करण की पहली फिल्म को खुद उनके पिता सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग मनाली में हुई है. ये एक लव स्टोरी बेस्ड मूवी है. करण के अपोजिट सहर नजर आएंगी. ये उनकी भी पहली मूवी है. खबरें थीं कि सनी देओल बेटे के अपोजिट सारा अली खान को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
aajtak.in