गणतंत्र दिवस के मौके पर इस एक्टर ने किया महादान, बने ऑर्गन डोनर

जहां दीया मिर्जा, करण वाही और मृणाल ठाकुर जैसे सितारों ने मुंबई के बीच पर जाकर साफ-सफाई की वही अर्जुन रामपाल ने इस मौके पर मानवता की भलाई के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वे गणतंत्र दिवस के स्पेशल अवसर पर अंगदान कर रहे हैं.

Advertisement
अर्जुन रामपाल सोर्स इंस्टाग्राम अर्जुन रामपाल सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

71वें गणतंत्र दिवस को बॉलीवुड स्टार्स खास तरीके से मना रहे हैं. जहां दीया मिर्जा, करण वाही और मृणाल ठाकुर जैसे सितारों ने मुंबई के बीच पर जाकर साफ-सफाई की वही अर्जुन रामपाल ने इस मौके पर मानवता की भलाई के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वे गणतंत्र दिवस के स्पेशल अवसर पर अंगदान कर रहे हैं.

Advertisement

47 साल के एक्टर ने अपना अंगदान प्रीविलेज्ड कार्ड का फोटो शेयर किया. इस कार्ड में अर्जुन के ब्लड ग्रुप की डिटेल्स को देखा जा सकता है.  उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, 'हमेशा से ऐसा करना चाहता था. आखिरकार कर दिया. प्रॉमिस करता हूं कि स्वस्थ रहूंगा और अपने अंगों को भी स्वस्थ रखूंगा. 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर मैं एक ऑर्गन डोनर बन गया हूं. थैंक्यू डॉ निमेश मेहता और डॉ अपर्णा माने. मुझे शानदार महसूस हो रहा है.' अर्जुन के फैंस ने इस मौके पर खास रिएक्शन्स दिए हैं. उन्होंने अर्जुन के इस महादान की काफी तारीफें की हैं. अर्जुन के ज्यादातर फैंस उनके इस प्रयास से काफी खुश नजर आए.

गणतंत्र दिवस के मौके पर बीच साफ करने पहुंचीं दीया और मृणाल, शेयर किया पोस्ट

जब सिरफिरे दोस्त ने घोंपा था नसीरुद्दीन को चाकू, ओमपुरी ने बचाई थी जान

Advertisement

गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल उस वक्त चर्चा में आ गए जब उन्होंने अपनी 21 साल की शादी तोड़ दी थी. अर्जुन ने पत्नी मेहर जेसिया से तलाक ले लिया था. तलाक से पहले ही अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस मां बन गईं थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.  अर्जुन और गैब्रएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी. कुछ सालों बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कुछ समय पहले एक वेबसीरीज में नजर आए थे. अर्जुन रामपाल की पिछली फिल्म पलटन थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. अर्जुन इसके अलावा फिल्म नास्तिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अर्जुन कुछ समय पहले किम शर्मा की बर्थ डे पार्टी में भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement