तो अब गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग Live In में रहेंगे अर्जुन रामपाल?

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रएला ने अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया है. दोनों के बारे में खबर है कि वे अब साथ में पाली हिल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं.

Advertisement
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रएला ने अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया है. दोनों के बारे में खबर है कि वे अब साथ में पाली हिल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबित दोनों अब पाली हिल के इस अपार्टमेंट में साथ रहेंगे. वहीं अर्जुन की पत्नी हिल रोड हाउस में ही अपने दोनों बच्चों के साथ रहेंगी. अर्जुन और गैब्रिएला पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement

अर्जुन अपनी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने के बाद साउथ अफ्रीकन मॉडल एक्ट्रेस गैब्रिएला के साथ क्लोज होने लगे थे. धीरे-धीरे दोनों काफी करीब आ गए और अक्सर ही इवेंट्स में साथ नजर आने लगे. सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी दोनों की साथ में तस्वीरें आनी शुरू हो गई. हालांकि खुलकर कभी भी दोनों ने इस बात को कुबूल नहीं किया लेकिन तस्वीरें बहुत कुछ कह जाती हैं.

कहा जाता है कि अर्जुन और ऋतिक रोशन के बीच बढ़ी दूरियों को कम करने में भी गैब्रिएला का अहम हाथ था. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि गैब्रिएला ने जनवरी में ऋतिक से मुलाकात की थी. हालांकि यह मुलाकात क्लॉदिंग ब्रांड HRX के साथ एक किस्म के अनुबंध के सिलसिले में थी.

अब जबकि अर्जुन और गैब्रिएला ने साथ में रहना शुरू कर दिया है तो देखना ये होगा कि वे कब इस रिश्ते से जुड़ा अगला कदम लेते हैं. खबरों की मानें तो अर्जुन और गैब्रिएला इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement