फैक्ट चेक: NRC के विरोध में व्यक्ति के आत्महत्या करने का ये दावा है झूठा

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. इस घटना से कुछ दिनों पहले व्यक्ति की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद व्यक्ति जांच के घेरे में आ गया था. इन्हीं सब से तंग आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक आदमी ने एनआरसी और सीएए के विरोध में आत्महत्या की.
सच्चाई
आदमी ने अपनी पत्नी की मौत में चल रही जांच से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को बिजली के ट्रांसफॉर्मर से झटका लगने के बाद नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि इस आदमी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के विरोध में आत्महत्या की.   

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ा हुआ है और नीचे खड़े लोग चिल्ला रहे हैं. कुछ सेकंड बाद व्यक्ति ट्रांसफार्मर के एक हिस्से को छू लेता है जिससे उसको झटका लगता है और वो नीचे गिर पड़ता है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. इस घटना से कुछ दिनों पहले व्यक्ति की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद व्यक्ति जांच के घेरे में आ गया था. इन्हीं सब से तंग आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की.

Syed Rabbani Qadari Hashmi नाम के एक फेसबुक यूजर सहित कई लोगों ने इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वायरल वीडियो को इनविड टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें तमिल वेबसाइट BehindWoods की एक खबर मिली, जिसमें वीडियो का एक फ्रेम मौजूद था. इस खबर के मुताबिक यह घटना कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के मदुरई के कलेक्टर ऑफिस के पास हुई थी. वीडियो में आत्महत्या की कोशिश करते दिख रहे व्यक्ति का नाम शक्ति है जो भारतीय सेना का एक जवान है.

Advertisement

खबर में बताया गया है कि शक्ति की बीवी ने दहेज की मांग से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. बीवी की मौत के बाद शक्ति Revenue Divisional Office (RDO) की जांच के घेरे में आ गया था. इसी बीच 7 जनवरी को शक्ति ने RDO ऑफिस से बाहर निकलने के बाद ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि बाद में शक्ति को डॉक्टरों की मदद से बचा लिया गया.

इस घटना पर यही जानकारी हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर में भी मिली जिसे 8 जनवरी को प्रकाशित किया गया था.

DTNEXT नाम की एक वेबसाइट के आर्टिकल में भी यही बताया गया है कि आदमी ने अपनी बीवी की मौत और इसके बाद चल रही जांच से हताश होकर आत्महत्या की कोशिश की.   

हमारी पड़ताल में ये साबित होता है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. हालांकि The Hindu की एक रिपोर्ट के मुताबिक असम में एक 70 साल के व्यक्ति ने एनआरसी ड्राफ्ट आने के बाद आत्महत्या कर ली थी. व्यक्ति के बच्चों का नाम एनआरसी लिस्ट में मौजूद नहीं था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर जान दे थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement