71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आम देशवासियों से लेकर खास नागरिकों में भी खुशी देखने को मिली. इस मौके पर कुछ बॉलीवुड सितारों ने पर्यावरण और अपने शहर को साफ रखने की कोशिशों के तहत मुंबई बीच क्लीन-अप ड्राइव में भी हिस्सा लिया. फिल्म प्रोड्यूसर प्रज्ञा कपूर ने मुंबई के महीम बीच को साफ करने के लिए इस क्लीन अप ड्राइव को शुरु किया. इस दौरान दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, करण वाही और मनीष पॉल जैसे कई सितारे नजर आए.
प्रज्ञा ने इस मौके पर कहा, 'मेरे लिए पर्यावरण सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मौजूदा क्लाइमेट की समस्या और पर्यावरण में होते घातक बदलावों के चलते ये हम सभी के लिए जरुरी है कि वे इस मुद्दे पर स्टैंड लें और जितना हो सके, उतना पर्यावरण के लिए बेहतर करने की कोशिश करें. हम इस तरह के क्लीनअप आगे भी जारी रखेंगे. मैं बेहद शुक्रगुजार हूं अपने दोस्तों और फैमिली का जिनका मुझे हमेशा सपोर्ट मिलता रहा है.'
Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?
प्रज्ञा के अलावा दीया मिर्जा ने भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक क्यूट बेबी माहिम बीच पर हाथ में भारत का झंडा लिए हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- हैप्पी रिपब्लिक डे. वही मृणाल ठाकुर ने भी इस क्लीन अप से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक बूमरैंग शेयर किया जिसमें वे भारत का झंडा फहराते हुए देखी जा सकती हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हैप्पी रिपब्लिक डे मेरे प्यारे भारत वासियों. ये बीच साफ करने के बाद की तस्वीर है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म गोस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर जैसे डायरेक्टर्स ने बनाया था. मृणाल इस फिल्म में करण जौहर की कहानी का हिस्सा थीं. इस फिल्म को दर्शकों से खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली थी.
ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO
हालांकि उनके पास दो दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वे शाहिद कपूर और पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म जर्सी में काम कर रही हैं. इस फिल्म के अलावा वे फिल्म तूफान में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, परेश रावल और विजय मौर्य जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे हैं. वही दीया कुछ समय पहले एक वेबसीरीज में नजर आई थीं.
aajtak.in