Advertisement

मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में दिया था MBA एंट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

aajtak.in
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/6

ये है मोहब्बतें फेम मिहिका वर्मा ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है. अब वो अपने पति आनंद कापाई के साथ यूएस में सेटल हैं. दोनों ने 27 अप्रैल 2016 को शादी की थी. 2018 में कपल पैरेंट बने. मिहिका ने बेबी बॉय इजहान को जन्म दिया.

  • 2/6

अब मिहिका ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. अपने बेटे को मिहिका ने हीरो भी बताया.

  • 3/6

मिहिका ने लिखा, "ये मैं हूं जब हमें पहली बार पता चला कि मैं प्रेग्नेंट थी. मुझे पता था कि यह बच्चा जो मेरे अंदर तेजी से बढ़ रहा था, वो मेरे हीरो और मेरी प्रेरणा से कम नहीं होगा! डॉक्टर के पास से वापस आने के बाद मैंने आनंद को बताया कि मॉर्निंग सिकनेस में स्टडी करना मेरे लिए मुश्किल है. मेरी प्रेग्नेंसी के 5वें महीने तक मैं दिन में 10 बार उल्टियां करती थी और उसी समय एंट्रेंस एग्जाम के लिए पढ़ाई कर रही थी."

"लेकिन एकेडमिक में वापस आने का निर्णय इतना आसान नहीं था. शादी के बाद पहले 6 महीनों तक मैं बिल्कुल क्लूलेस थी. मुझे याद है कि एक दिन मैं इतना रोई कि आनंद घर वापस चला आया सिर्फ मेरे साथ रहने के लिए. उन्होंने मुझे समझाया."

Advertisement
  • 4/6

उन्होंने लिखा, "इसके बाद मैंने कई स्कूलों में जाना शुरू किया. ये देखने के लिए कि मेरे लिए क्या अच्छा हो सकता है. कई कोर्स देखे. लेकिन करीब 20 स्कूलों घूमने के बाद मैं और भी अधिक कंफ्यूज हो गई. प्रग्नेंसी के दौरान किसी कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत मुश्किल होता है. तब मेरी चाची ने सजेशन दिए. इसके बाद मैंने आनंद को बताया कि मैं एमबीए करना चाहती हूं. मैंने एंट्रेंस एग्जाम दिए. जिस दिन से मुझे पता चला कि मेरा बच्चा आ रहा है ये मेरे लिए एक टर्निंग प्वॉइंट था. मेरे बच्चे ने सबकुछ बदल दिया."

  • 5/6

मिहिका वर्मा ने शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी (इशिता) की छोटी बहन मिहिका का किरदार निभाया था. शादी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. शो में अवंतिका हुंडल ने उन्हें रिप्लेस किया.

  • 6/6

मिहिका ने 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था. इससे उन्हें काफी शोहरत मिली. उन्होंने विरुद्ध से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. किस देश में है मेरा दिल और कितनी मोहब्बत है, बात हमारी पक्की है और ये है आशिकी जैसे शो में भी एक्टिंग का जलवा बिखेरा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement