भारत में हॉलीवुड और दुनियाभर के नामी सितारों का आना-जाना सदियों से चला आ रहा है. प्रियंका चोपड़ा के निक जोनस से शादी करने के बाद हमें देश का जमाई भी मिल ही चुका है. तो वहीं कई बड़े बैंड्स और सितारे अलग-अलग कारण से भारत आए हैं. ऐसे में अब ग्लोबल स्टार और मॉडल विनी हार्लो भी भारत पहुंच गई हैं.
विनी के भारत आने का मकसद Vogue Women of the Year 2019 में शिरकत करना माना जा रहा है. विनी हार्लो के साथ यूट्यूबर और अमेरिकन टीवी शो होस्ट लिली सिंह और इराकी-अमरीकी मेकअप आर्टिस्ट हुडा कटान भी भारत आई हैं.
विनी हार्लो के बारे में बात करें तो वे हॉलीवुड की मशहूर मॉडल्स में से एक हैं. कनाडा की मॉडल विनी ने अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल रियलिटी शो से पहचान मिली थी. वे इस शो में आने वाली इकलौती कैनेडियन मॉडल थीं. हालांकि विनी शो के दूसरे हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं.
विनी बचपन से ही Vitiligo नाम की स्किन की बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर पर बड़े-बड़े सफेद धब्बे हैं. विनी ने अपनी सी बीमारी के बारे में कई बार खुलकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन में होने वाली समस्याओं को भी बताया है.
विनी ने अपने इंटरव्यू और TED टॉक में Vitiligo के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि कैसे बचपन में वो दोस्त बनाना चाहती थीं और बच्चे उन्हें गाय बोलकर उनपर हंसते और उनका मजाक उड़ाते हैं.
विनी ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और ये साबित किया है कि इंसान जैसा भी दिखता हो, वो खूबसूरत ही होता है. साल 2018 में उनका विक्टोरिया सीक्रेट में रैंप वॉक करने का सपना पूरा हुआ था और उन्होंने इस बड़े इवेंट में चार चांद लगाए थे.
विनी ने बहुत से फेमस हॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम किया हुआ है. उन्होंने फेमस बिजनेसवुमन और सेलिब्रिटी किम कार्दर्शियां संग उनकी मेकअप लाइन के लिए शूट्स भी किए हैं.
इसके अलावा उन्होंने बियोंसे, सिया और एमिनेम जैसे टॉप सिंगर्स के म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया हुआ है. साथ ही वे लिली सिंह की यूट्यूब वीडियो में भी नजर आई हैं.
विनी ने मॉडलिंग की दुनिया के बहुत से बड़े अवॉर्ड्स भी जीते हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम