जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के तहत केंद्र सरकार की ओर से प्रावधानों को खत्म करने की घोषणा के बाद पूरी दुनिया की निगाहों में है. मनोरंजन जगत का भी जम्मू-कश्मीर से गहरा नाता है. देश के दूसरे अन्य राज्यों की तरह यहां से आने वाले तमाम लोग टीवी और फिल्मी दुनिया के बड़े नाम हैं. इनमें एक नाम महबूबा मुफ्ती के भाई का भी शामिल है. आइए जानते हैं मनोरंजन जगत में और कौन कौन सितारे सक्रिय हैं और वे क्या काम करते हैं, जिनका संबंध जम्मू-कश्मीर से है.
तसद्दुक हुसैन मुफ्ती
अली गोनी
अली गोनी इन दिनों टीवी शो नच बलिए में नजर आ रहे हैं.
एमटीवी के रियलिटी शो स्पिलिटविला से उन्हें पहचान मिली. इसके अलावा वो
खतरों के खिलाड़ी 9, ये है मोहब्बतें और कुछ तो तेरे मेरे दरमियान जैसे शोज
में भी नजर आ चुके हैं. अली का जन्म जम्मू-कशमीर के Bhaderwah में हुआ. वो
कश्मीरी मुस्लिम हैं. एक इंटरव्यू में अली ने बताया भी था कि कश्मीरी
मुस्लिम होने की वजह से उन्हें मुंबई में घर किराए पर लेने के लिए
मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था.
एकता कौल
एकता कौल को
टीवी शो मेरे अंगने से काफी फेम मिला था. वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए
जाने के फैसले काफी खुश हैं. इसकी वजह ये है कि एकता कौल कश्मीरी हैं, लेकिन
एक्टर सुमित व्यास संग बीते साल शादी के बाद वो नॉन कश्मीरी हो गई थीं.
एकता कौल रब से सोना इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आशिकी, एक रिश्ता
ऐसा भी जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं.
संजय सूरी
संजय सूरी
ने प्यार में कभी-कभी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. संजय सूरी ने सॉरी
भाई, होम डिलीवरी, इंसाफ, पिंजर, दिल विल प्यार व्यार और तेजा जादू चल गया
जैसी फिल्में की हैं. संजय सूरी का जन्म श्रीनगर में हुआ था. अपनी जिंदगी
के 19 साल उन्होंने वहीं बिताएं. उनके पिता एक आतंकी हमले में मारे गए थे.
इसी के चलते उन्हें श्रीनगर छोड़कर दिल्ली आना पड़ा था. संजय सूरी हाल ही में नेटफ्लिक्स की चर्चित वेबसीरीज लैला में नजर आए थे.
मोहित रैना
मोहिता
रैना भी मूलत: कश्मीरी हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का
स्वागत किया है. मोहित ने यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से पढ़ाई की है. मोहित रैना
ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से फिल्मी डेब्यू किया था. उन्हें टीवी
शो देवों के देव महादेव से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा वो महाभारत,
चक्रवर्ती अशोक सम्राट, बंदिनी और भाभी जैसे शोज में आ चुकी हैं. इसी साल
उन्होंने वेब सीरीज काफिर से डिजिटल डेब्यू किया.
जायरा वसीम
जायरा वसीम भी कश्मीरी मूल की हैं. दंगल
फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने हाल ही में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
उन्होंने धर्म को कारण बताकर ये फैसला किया था. उनके इस फैसले ने सभी को
हैरान कर दिया था. जायरा ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो जल्द
ही द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं. जायरा को फिल्म सीक्रेट
सुपरस्टार के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.
कुणाल खेमू
बॉलीवुड
एक्टर कुणाल खेमू कश्मीर के हैं और उनकी स्कूलिंग भी वहीं से हुई है. कुणाल खेमू आखिरी बार
फिल्म कलंक में नजर आए थे. कुणाल गो गो गोवा, कलयुग, गोलमाल अगेन, जख्म
जैसी फिल्में कर चुके हैं. कुणाल खेमू ने सैफ अली की बहन सोहा अली खान से
शादी कर ली है. उनके एक बेटी भी है.
अनुपम खेर
अनुपम
खेर कश्मीरी पंडित हैं. अनुपम खेर ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के
फैसले का स्वागत किया है. वो इस फैसले बेहद खुश हैं. अनुपम खेर ने बॉलीवुड
में एक से एक फिल्में दी हैं. उन्होंने फिल्म सारांश, दिल, दिलवाले
दुल्हनिया ले जाएंगे, हम आपके हैं कौन, स्पेशल 26, कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्में की हैं.
विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद
चोपड़ा का जन्म श्रीनगर में हुआ. वो बॉलीवुड के नामी फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीनडायरेक्टर
और प्रोड्यूसर हैं. वो एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, संजू, वजीर, पीके, 3
इडियट्स, मुन्नाभाई सीरीज की फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.
उन्हें अपने डायरेक्शन, सक्रीनप्ले राइटिंग के लिए कई अवॉर्ड भी मिले हैं.
मानव कौल