Advertisement

मनोरंजन

जब अनुपम संग किस‍िंग सीन करने से अर्चना पूरन स‍िंह ने किया इंकार

aajtak.in
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/8

कप‍िल शर्मा शो पर आने वाले वीकेंड अनुपम खेर और ईशा गुप्ता श‍िरकत करने वाले हैं. दोनों ही स्टार्स अपनी अपकम‍िंग फिल्म जस्ट‍िस डिलिवर के प्रमोशन के मौके पर शो में पहुंचे हैं. अनुपम खेर का शो पर आना फैंस के ल‍िए बहुत खास है क्योंकि शो में लंबे वक्त बाद कुछ-कुछ होता है के मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रेगेंजा साथ नजर आए. इसी के साथ अर्चना पूरन स‍िंह और अनुपम खेर ने फिल्मी कर‍ियर से जुड़े रोचक किस्सो शेयर किए.

  • 2/8

अर्चना पूरन सिंह ने शो में बताया कि एक बार मुझे फिल्म में अनुपम खेर के साथ किस‍िंग सीन देना था, जिसे मैंने मना कर द‍िया था. लेकिन सबसे खास बात ये थी कि अनुपम ने खुद डायरेक्टर को इसके ल‍िए मनाया और सीन को फिल्म से हटाया गया.

  • 3/8

अर्चना ने बताया कि ये फिल्म थी लड़ाई, जो 1989 में आई थी. इस फिल्म में मेरा और अनुपम का किस‍िंग सीन रखा गया था. मैंने पहले कभी किसिंग सीन किए नहीं थे तो ऐसा करने में कम्फर्टेबल नहीं थी.

Advertisement
  • 4/8

अर्चना ने बताया, मैंने फिल्म के डायरेक्टर दीपक को सीन के बारे में बताया. लेकिन मुझे ये नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ जो दीपक ने पूरा सीन ही फिल्म से हटा द‍िया.

  • 5/8

अर्चना ने अनुपम खेर से कप‍िल शर्मा शो के दौरान ये पूछा कि क्या तुम मेरे साथ किस‍िंग सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थे क्योंकि तुम किरण से डर रहे थे?

  • 6/8

अनुपम ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, मैं किरण से तो नहीं डरता हूं लेकिन हां, तुम्हारे साथ किसिंग सीन करने में सहज नहीं था. यहीं कारण था कि मैंने दीपक से सीन हटाने की र‍िक्वेस्ट की थी.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कपिल शर्मा शो पर अनुपम खेर ने कपिल संग जमकर मस्ती की. ये एप‍िसोड आने वाले वीकेंड में नजर आने वाला है.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement