Advertisement

मनोरंजन

तो नच बलिए 9 के लिए नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता को मिल रही है सबसे ज्यादा फीस!

aajtak.in
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/8

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 का हिस्सा बनने जा रही हैं. वे शो में अपने पति रोहित रेड्डी संग ताल से ताल मिलाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि नच बलिए 9 का हिस्सा बनने के लिए अनीता हसनंदानी को भारी भरकम अमाउंट दिया जा रहा है.

  • 2/8

सूत्रों के मुताबिक, ''अनीता को पिछले साल भी शो के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से अनीता डांस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. इस साल भी मेकर्स ने अनीता को बड़े अमाउंट के साथ अप्रोच किया.''

  • 3/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''भारी भरकम अमाउंट ऑफर किए जाने की वजह से अनीता हसनंदानी इस साल मेकर्स को मना नहीं कर पाईं और उन्होंने शो के लिए हामी भर दी.'' कहा ये भी जा रहा है अनीता नच बलिए 9 की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं.

Advertisement
  • 4/8


हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट होने को लेकर अनीता की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इससे पहले कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भी सबसे ज्यादा पैसे मिलने का दावा किया गया.

  • 5/8


शो का हिस्सा बनने को लेकर अनीता हसनंदानी बेहद एक्साइटेड हैं. मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- मुझे डांस पसंद है और मैं हमेशा से ही नच बलिए का हिस्सा बनना चाहती थी. लेकिन अपने कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा नहीं कर पाई.

  • 6/8

इस बार नच बलिए 9 को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये भी शो के लाइमलाइट में रहने की अहम वजह है. अनीता के अपने पार्टनर संग डांस करते हुए प्रोमो रिलीज हो गया है.

Advertisement
  • 7/8

हालांकि अभी प्रोमो में अनीता के पार्टनर के चेहरे को छुपाया जा रहा है. मगर ये तय है कि वे शो में अपने पति संग ही पार्टिसिपेट कर रही हैं. इस बार नच बलिए की थीम में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहली बार कपल के अलावा एक्स कपल्स भी शो में हिस्सा ले रहे हैं.

  • 8/8

अनीता हसनंदानी के अलावा श्रद्धा आर्या, उर्वशी ढोलकिया. मधुरिमा तुली, एली गोनी का नाम ऑफिशियल हो चुका है. नच बलिए 9 के धमाकेदार आगाज की झलकियों को देख लगता है इस बार शो टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement