एक्टर-मॉडल नताशा स्टेनकोविक की शादी हार्दिक पंड्या से हुई थी. पर शादी के कुछ साल बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य के साथ खुश हैं. इंडस्ट्री में भी नताशा पहले से काफी ज्यादा एक्टिव नजर आने लगी हैं. सोशल मीडिया पर भी नताशा अक्सर ही अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं.
इस बार नताशा ने डिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला के आउटफिट में फोटोशूट करवाया है. एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्रालेट पहना है. इसके साथ सिल्क लॉन्ग फ्लोर टच स्कर्ट कैरी की है.
ऊपर से फिशकट मिरर वर्क केप लिया हुआ है. बड़े और छोटे मिरर के चारो ओर मस्टर्ड एम्ब्रॉयड्री हुई है. नीलेन्थ इस केप को नताशा ने बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया हुआ है.
साथ में एक और मॉडल है, जिसने ब्लैक शर्ट और पैंट्स के साथ लॉन्ग कोट कैरी किया है. नेक पर व्हाइट हैंडवुमन एम्ब्रॉडरी हो रखी है.
फैन्स का पूछना है कि नताशा का क्या ये नया दोस्त है? हालांकि, ज्यादातर फैन्स की नजरें नताशा की खूबसूरती पर आ टिकी हैं.
एक फैन ने लिखा- नताशा आप किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. बहुत ही रॉयल वाइब्स आप दे रही हैं. क्वीन दिख रही हैं.
नताशा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अच्छे काम की तलाश में हैं. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहती हैं.