बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मालदीव में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. विवेक अपने वैकेशन से फैमिली संग कई तस्वीरें और वीडियो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं.
विवेक ने मालदीव वैकेशन से अपने दोनों बच्चों कि GIF इमेज भी साझा की है. इसमें विवेक के दोनों बच्चे विवान वीर और अमेया निर्वान पूल में एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विवेक ने अपने क्यूट बच्चों की GIF इमेज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'Look closely....flow with the magic....mmmmmaldives! #HeritanceAarah'
इससे पहले विवेक ओबेरॉय ने अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा, मां यशोधरा ओबेरॉय और अपने बच्चों की फोटो साझा की थी. यह फोटो मालदीव के खूबसूरत रिसोर्ट में क्लिक की गई है.
नारियल पानी पीना हो या फिर पूल में रिलैक्स करना हो, मालदीव वैकेशन की सभी
फोटो में विवेक की पूरी फैमिली काफी एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नजर आए थे. विवेक की इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था.
फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 11.76 करोड़ की कमाई की थी. बीते कुछ सालों में विवेक के करियर की यह एक बड़ी फिल्म थी.