Advertisement

मनोरंजन

October Trailer से पहले जानें कौन हैं वरुण की ये एक्ट्रेस

पूजा बजाज
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/6

शूजित सरकार की अगली फिल्म अक्टूबर की टीम की और से इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है. इस पोस्टर में वरुण धवन के साथ नजर आ रहीं डेब्यू एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन देखने के लिए उत्सुकता बढ़ रही है.  फिल्ममेकर्स की और से शुरुआत में भी जारी पोस्टर्स में इस एक्ट्रेस को सस्पेंस की तरह दिखाया गया था. तो आइए तस्वीरों में जाने आखि‍र इंडस्ट्री में पांव जमाने के लिए तैयार ये न्यूकमर कौन हैं?

  • 2/6

 वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म अक्टूबर की हीरोइन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-यह अक्टूबर गर्ल है जिसकी मुझे तलाश थी. इस तस्वीर में हीरोइन वरुण के पीछे खड़ी नजर आईं और उनका चेहरा धुंधला दिखाई दि‍या.  


  • 3/6

अब वरुण हीरोइन को जितना भी छिपाना चाहे लेकिन हमने हीरोइन को ढूंढ निकाला है. इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम बनिता संधू है. जो कि शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म  1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
  • 4/6


बनिता संधू वोडाफोन के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. 18 साल की NRI बनिता संधू लंदन से है. बनिता यूट्यूब के गाने डबलमिंट- एक अजनबी हसीना में काम कर चुकी हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. इसके बाद बनिता कई विज्ञापनों में दिखाई दी हैं.

  • 5/6


फिल्म अक्टूबर के बारे में सुजीत ने बताया, यह एक आउट ऑफ द बॉक्स लव स्टोरी है. फिल्म की कहानी बहुत ही असामान्य होगी.

  • 6/6

बनिता संधू को बॉलीवुड में एंट्री के लिए शूजित सरकार और वरुण धवन का साथ मिल तो गया है. देखना होगा कि वह फिल्मी करियर में कितनी ऊंचाइयां हासिल कर पाती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement