बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने उनकी फोन कॉल्स को भी ब्लॉक कर दिया है. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि जब उर्वशी के प्रवक्त से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से ऐसा किया गया है और दोनों ने एक दूसरे को ब्लॉक किया है.
तो क्या इससे ये कयास लगाया जा सकता है कि उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच बढ़ती नजदीकियां घटनी शुरू हो गई हैं? उर्वशी अपने अफेयर्स के चलते अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं.
साल 2018 में उनका नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ जुड़ चुका है. हालांकि कुछ वक्त तक चले इस सीक्वेंस के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
साल 2019 में उर्वशी क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ डिनर डेट को लेकर सुर्खियों में रहीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी साल 2019 में फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं.
फिल्म में उन्होंने काव्या नाम की लड़की का किरदार निभाया था. उनकी एक अनटाइटल्ड फिल्म अभी पेंडिंग है. उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म सिंह साब द ग्रेट से की थी.
इसके बाद वह दो साल तक पर्दे से गायब रहीं और साल 2015 में कन्नड़ फिल्म मिस्टर एयरवाटा में नजर आईं. इसी साल फिल्म भाग जॉनी में भी उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया.
इसके बाद फिल्म सनम रे, ग्रेट ग्रांड मस्ती, काबिल और हेट स्टोरी 4 में उन्होंने काम किया है.
(Image Source: Instagram)