Advertisement

मनोरंजन

उरी के एक्टर नवतेज हुंडल का न‍िधन, CINTAA ने जताया दुख

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/6

साल 2018 की सुपरह‍िट फिल्म उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक में नजर आए एक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को न‍िधन हो गया. नवतेज फिल्म उरी में होम मिन‍िस्टर के रोल में नजर आए थे. नवतेज हुंडल टीवी एक्ट्रेस अवंतिका हुंडल के प‍िता हैं. उनकी बेटी सीर‍ियल ये है मोहब्बतें में मिह‍िका का रोल न‍िभाती हैं.

  • 2/6

सिंटा (CINTAA) ने अपने ट्विटर हैंडल से नवतेज हुंडल के न‍िधन की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया कि, "हम श्री नवतेज हुंडल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. भगवन उनकी आत्मा को शांति दे." इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.

  • 3/6

सिंटा के ट्वीट में एक्टर के अंतिम संस्कार की भी जानकारी दी है. नवतेज हुंडल का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा क्रिमेटोरियम, रिलीफ रोड, प्रकाश नगर द्यानेश्वरनगर जोगेश्वरी (पश्चिम) में 8 अप्रैल सुबह 11 बजे हुआ.

Advertisement
  • 4/6

नवतेज हुंडल की दो बेट‍ियां है. एक बेटी अवंतिका हुंडल इन द‍िनों टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. दिव्यंका त्रिपाठी के टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में मिहिका का रोल निभाती है. शो का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है.

  • 5/6

नवतेज हुंडल आख‍िरी बार फ‍िल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे. उनके न‍िधन की वजह सामने नहीं आई है.

  • 6/6

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement