टीवी कपल शीना बजाज और रोहित पुराहित 4 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद आज शादी करने जा रहे हैं. जयपुर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. कपल की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई जा रही हैं.
मेहंदी सेरेमनी में शीना बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने पिंक एंड यैलो कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना. इस आउटफिट और लुक को फ्लॉवर ज्वैलरी कॉम्पलिमेंट कर रही थी.
मेहंदी लगवाकर पोज देती हुईं शीना बजाज. उनके चेहरे पर शादी से पहले का ग्लो साफ नजर आता है. तस्वीरे में उनकी खुशी देखते ही बनती है. शादी के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं.
वहीं रोहित यैलो शेरवानी के साथ beige कलर की नेहरु जैकेट में नजर आए. तस्वीरों में दोनों परेफेक्ट कपल लग रहे हैं. शीना ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
शीना से पहले रोहित के "संस्कार लक्ष्मी" में उनकी को-स्टार रहीं विभा आनंद को डेट करने की खबरें थीं. लेकिन सीरियल के ऑफएयर होने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरीज अर्जुन में काम किया. इस दौरान वे शीना बजाज के करीब आए.
शीना जस्सी जैसी कोई नहीं, अर्जुन, प्यार तूने क्या किया, थपकी प्यार की. सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्टिपटल, लाल इश्क, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, तुझसे है राब्ता में नजर आई हैं.
शीना ने फिल्मों में भी काम किया है. वे फुटपाथ, रक्त, क्यों! हो गया ना..., कलयुग, फैशन में दिखी हैं. शीना के मेहंदी फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया भी नजर आईं.
एंगेजमेंट सेरेमनी के लिए शीना ने गिल्टरी सिल्वर और ब्लैक कलर का आउटफिट पहना. उन्होंने हेयर बन स्टाइल कैरी किया. वहीं रोहित ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नजर आए.
खबरों के मुताबिक, दोनों की शादी पंजाबी और मारवाड़ी रीति रिवाज से होगी. शीना को आखिरी बार टीवी सीरियल मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव में देखा गया था.