Advertisement

मनोरंजन

इटली में होलीडे मना रही है टीवी की ये फेवरेट जोड़ी, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/8

टीवी की फेवरेट जोड़ी सनाया इरानी और मोहित सहगल इन दिनों इटली में होलिडे एंजॉय कर रहे हैं. जहां पर दोनों ने कई शहरों में सैर-सपाटा किया. वे पोसितानो, अमाल्फी कोस्ट, कापरी घूमे. दोनों को ही यूरोप बेहद भाता है. वह अपने हनीमून पर ग्रीस गए थे.

  • 2/8

मोहित और सनाया दोनों ने वेकेशन की शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक है. खूबसूरत मौसम में रोम की सड़कों पर घूमते हुए दिखे मोहित.

  • 3/8

रोम से अमाल्फी कोस्ट के पोसितानो जाते हुए मोहित ने ये तस्वीर शेयर की. उनके अनुसार यह उनका अब तक का सबसे खूबसूरत रोड ट्रिप है.

Advertisement
  • 4/8


इंस्टाग्राम पर मोहित ने कापरी के व्यूपॉइंट से ये तस्वीर शेयर की. यह बेहतरीन तस्वीर उनकी पत्नी सनाया ने क्लिक की है.

  • 5/8

मोहित को फोटोग्राफी का बेहद शौक है. इसलिए उन्होंने अपनी तस्वीरों के अलावा वहां के नजारों की भी फोटो शेयर की है.

  • 6/8


अमाल्फी कोस्ट पर घूमते हुए मोहित ने शेयर की फोटो.

Advertisement
  • 7/8

रोम की ऐतिहासिक इमारतों के सामने टोपी पहने सनाया ने ये खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.

  • 8/8

सनाया की ये बेहतरीन तस्वीर मोहित ने क्लिक की है. इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए सनाया ने मोहित को आई लव यू लिखा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement