Advertisement

मनोरंजन

इस प्यार को...स्टार्स का गेट टुगेदर, बरुण की पत्नी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

aajtak.in
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • 1/7

पॉपुलर टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं? फेम बरुण सोबती जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी पश्मीन मनचंदा प्रेग्नेंट हैं. पहले बेबी को लेकर वरुण और पश्मीन काफी एक्साइटेड हैं.

  • 2/7

प्रेग्नेंट पश्मीन अगले महीन  बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में पश्मीन ने हबी बरुण के सीरियल इस प्यार को क्या नाम दू के को स्टार्स और अन्य दोस्तों से मुकालात की.

(बेबी शावर की तस्वीर)

  • 3/7

मीटिंग की इस तस्वीर को रिधि डोगरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान पश्मीन बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. तस्वीर में सनाया ईरानी मोहित शहगल, रिधि डोगरा, अक्षय डोगरा, राकेश बापत, अभास मेहता और नाम शॉ जैसे टीवी एक्टर्स भी दिख रहे हैं.

(बेबी शावर की तस्वीर)

Advertisement
  • 4/7

इससे पहले पश्मीन के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसे टीवी एक्ट्रेस और बरुण की दोस्त साई देओधर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया था.

(बेबी शावर की तस्वीर)

  • 5/7

बेबी शावर के दौरान बरुण के खास दोस्त जैसे गौतम हेगड़े, सनाया ईरानी, करण वाही, अक्षय डोगरा, सोहिक सहगल, आभास मेहता, दलजीत कौर आए थे.


(बेबी शावर की तस्वीर)

  • 6/7

बरुण अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी को लेकर भी किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी.

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि बरुण और पश्मीन की शादी 2010 में हुई थी. दोनों एक-दूसरे को स्कूल के टाइम से ही जानते थे. पश्मीन ऑल गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं लेकिन 9वीं क्लास में उन्होंने को-एड स्कूल में एडमिशन लिया जिसमें बरुण पढ़ते थे.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement