Advertisement

मनोरंजन

ये सांसद रोज करती हैं वर्कआउट, चुनावी कैंपेन में 3 महीने तक नहीं गई थीं जिम

aajtak.in
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 1/7

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सुर्खियों में हैं. उनकी खूबसूरती और फिटनेस की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रहती है. नुसरत जहां ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में अपनी फिटनेस पर बात की. उन्होंने बताया कि फिट रहना उनके लिए कितना जरूरी है. इस दौरान नुसरत ने बताया कि चुनावी कैंपेन में बिजी शेड्यूल की वजह से उनका जिम जाना कम हो गया था.

  • 2/7


नुसरत जहां ने कहा- ''3 महीने तक चुनावी कैंपेन के दौरान मैं ज्यादा वर्कआउट नहीं कर पाई थी. मुझे सुबह जल्दी उठना होता था और रात को मैं देर तक घर पहुंचती थी. इसके बाद मैं घरवालों के साथ समय बिताना बेहतर समझती थी. मेरा चुनावी क्षेत्र बशीरहाट काफी दूर था. ''

  • 3/7

''बशीरहाट मैं जब भी जाती थी तो वहां के लोग मुझे बहुत लजीज खाना खिलाते थे. मैं खुद को खाने से रोक नहीं पाती थी. मैंने बहुत महीने तक बहुत कुछ खाया है. इसलिए आजकल मैं वजन घटा रही हूं. मुझे अपने हैप्पी हार्मोंस भी वापस चाहिए.''



Advertisement
  • 4/7

नुसरत ने कहा, मैं वर्कआउट इसलिए नहीं करती कि मुझे अच्छी बॉडी मैंटेन करनी है. फिटनेस आपके दिमाग को भी हेल्दी रखता है. जब मैं वर्कआउट करती हूं तो मेरे हैप्पी हार्मोंस एक्टिव हो जाते हैं. नुसरत ने बताया कि वे स्ट्रेचिंग से अपने वर्कआउट की शुरुआत करती हैं.

  • 5/7

नुसरत जहां ने लोकजन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान को सबसे फिट नेता बताया है. राजनीति में आने के फैसले पर नुसरत का कहना है कि अब समय आ गया है कि यंगस्टर्स आगे आएं और अपने फ्रेश आइडियाज को लोगों के सामने लाएं.

  • 6/7


मालूम हो जल्द ही नुसरत जहां शादी करने जा रही हैं. शादी के प्लान पर एक्ट्रेस ने बताया, अगले एक हफ्ते में मेरी शादी होने जा रही है. मैं काफी बिजी हूं. मुझे अपने क्षेत्र में काम भी करना है और मैं अपनी शादी के चलते भी काफी बिजी चल रही हूं.  मुझे लोगों के लिए काम करना पसंद है.

Advertisement
  • 7/7


नुसरत जहां और उनके बॉयफ्रेंड निखिल तीन सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. अपनी लव स्टोरी बताते हुए नुसरत ने कहा कि पहले उनकी निखिल से खास बातचीत नहीं होती थी लेकिन बाद में उन दोनों के बीच बॉन्डिंग बनी और दोस्ती हुई. अब ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है.


PHOTOS:INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement