लेकिन कंटेस्टेंट्स को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स ने कुछ सेलेब्स के नाम पर मुहर लगा दी है. जिसके मुताबिक, फैंस टीवी के इन बड़े सितारों को यकीनन ही बिग बॉस 13 में देखेंगे.(फोटो- सलमान खान)
टीवी एक्टर और हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला का बिग बॉस 13 में आना तय माना जा रहा है. उन्हें सीरियल बालिका वधू में शिवराज शेखर का किरदार निभाकर पहचान मिली. सिद्धार्थ रैश ड्राइविंग, को-एक्टर्स संग बदतमीजी और अपने बिहेवियर की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.
''ना आना इस देस लाडो'' की अम्माजी यानी मेघना मलिक भी बिग बॉस में आने वाली हैं. मेघना को दमदार शख्सियत के तौर पर देखा जाता है. देखना होगा कि बिग बॉस 13 में वे कैसे नजर आती हैं.
टीवी की पॉपुलर बहू देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम बार बार सामने आ रहा है. फैंस भी उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं. फैनक्लब का दावा है कि देवोलीना बिग बॉस 13 का हिस्सा बन रही हैं. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है.
गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरती ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है.