Advertisement

मनोरंजन

हॉलीवुड से कॉपी है प्रभास की फिल्म का पोस्टर, और भी हैं मामले

aajtak.in
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/11

‘बाहुबली’ सीरीज के बाद एक्टर प्रभास फैन्स को उनकी अगली फिल्म साहो का बेसब्री से है. उनके बर्थ डे के मौके पर पिछले दिनाें इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, लेकिन पोस्टर आते ही प्रभास की फिल्म विवादों का हिस्सा बन चुकी है. ‘साहो’ के पोस्टर में प्रभास अपना मुंह ढंके और ओवरकोट में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म का पोस्टर देखकर हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ का पोस्टर आंखों के सामने आ जाता है. हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ में कुछ इसी अंदाज में रयान गॉसलिंग नजर आए थे.

  • 2/11

साहो से पहले भी बॉलीवुड में पोस्टर का लुक कई बार चुराया गया है. 2015 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म NH 10 का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक वीडो की कॉपी लग रहा था.

  • 3/11

शाहिद कपूर और सोनम कपूर की फिल्म मौसम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसी के साथ इस फिल्म का पोस्टर भी विवादों का हिस्सा बना था जिसे हॉलीवुड की फिल्म टाइटैनिक के पोस्टर से कॉपी किया गया था.

Advertisement
  • 4/11

आमिर खान की फिल्में काफी रिसर्च और परफेक्शन के बाद पर्दे पर आती हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी फिल्म पीके का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म से चुराया गया था.

  • 5/11

जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा को लोगों ने काफी पसंद किया और इसकी स्टोरी को खूब सराहा भी गया था. लेकिन फिल्म पोस्टर को ओरिजनल बनाने में टीम से चूक हो गई.

  • 6/11

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना-अंजानी का पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म एन एजुकेशन की कॉपी था.

Advertisement
  • 7/11

शाहरुख खान की फिल्म रावन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ करीना को गोद में लिए उनकी फिल्म का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. वजह थी इसे बैटमैन के पोस्टर से कॉपी किया जाना.

  • 8/11

मधुर भंडारकर की फिल्म हीेरोइन का ये पोस्टर भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था क्योंकि इसे भी चुराया गया था.

  • 9/11

मल्लि‍का शेरावत की फिल्म हिस्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इसके पोस्टर को फिल्म किंग ऑर्थर से कॉपी किया गया था.

Advertisement
  • 10/11

महेश भट्ट की फिल्म मर्डर 3 का पोस्टर भी हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स की फिल्म के पोस्टर से लिया गया था.

  • 11/11

एकबार फिर से महेश भट्ट की ही फिल्म मर्डर 2 के पोस्टर को भी हॉलीवुड फिल्म से चुराया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement