Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के वो सितारे जिनके लिए 'सैंटा' बनकर आया साल 2019

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • 1/8

25 दिसंबर यानि क्रिसमस का पर्व. आमतौर पर लोग सैंटा क्लॉस से इस दिन गिफ्ट्स की उम्मीद करते हैं और कई लोगों की तमन्नाएं पूरी भी होती हैं. सैंटा को कहीं ना कहीं उम्मीदों और सफलता का प्रतीक भी कहा जा सकता है और बॉलीवुड में इस साल कई सितारे ऐसे रहे जिनके लिए प्रोफेशनल या पर्सनल स्तर पर साल 2019 'सैंटा' साबित हुआ है. 

  • 2/8

एकता कपूर सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं. एकता ने भले ही शादी ना की हो लेकिन वे सिंगल मदर बनकर काफी खुश हैं. इससे पहले उनके भाई तुषार कपूर भी सरोगेसी के सहारे पिता बन चुके हैं. एकता अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने बेटे के साथ पहला इंटरनेशनल ट्रिप किया है. इसके अलावा प्रोड्यूसर के तौर पर वे फिल्म ड्रीम गर्ल के साथ सफलता हासिल करने में सफल रही हैं.

  • 3/8

विक्की कौशल ने साल की शुरुआत में ही जबरदस्त सफलता हासिल कर इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित कर लिया था. उनकी पिछली फिल्म संजू और राजी ने भी शानदार कमाई की थी. लेकिन फिल्म उरी की ब्लॉकबस्टर सफलता के साथ ही वे सोलो हीरो के तौर पर भी जबरदस्त कामयाबी हासिल करने में सफल रहे. उनके पास इस समय कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें उधम सिंह की बायोपिक के अलावा एक हॉरर फिल्म और करण जौहर का मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त भी शामिल है.

Advertisement
  • 4/8

कियारा आडवाणी के लिए ये साल बेहतरीन साबित हुआ है. महज कुछ फिल्मों में नजर आईं कियारा फिल्म कबीर सिंह के साथ ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री दर्ज करा चुकी है. इस धमाकेदार सफलता के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं और वे फिल्म गुड न्यूज की सफलता के साथ ही इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा में शामिल हो सकती हैं.

  • 5/8

कपिल शर्मा के नए शो ने ना केवल उन्हें एक बार फिर इंडस्ट्री में स्थापित किया बल्कि पिछले कुछ समय से चल रहे परेशानी भरे दौर को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. वे अपनी टीम के खास कैरेक्टर गुत्थी के बिना अपने शो को कामयाबी तक ले जाने में सफल रहे हैं. खास बात ये है कि उनकी पत्नी ने कुछ समय पहले एक बेबी को जन्म दिया है.

  • 6/8

अर्जुन भले ही इस साल प्रोफेशनल स्तर पर खास कामयाबी ना हासिल कर पाए हों लेकिन पर्सनल स्तर पर वे पॉजिटिव स्पेस में हैं. उनका अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया संग बांद्रा कोर्ट में तलाक हुआ था. इसके अलावा वे अपनी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला के साथ रिलेशनशिप को नए स्तर पर ले जाते हुए एक बेटे के पिता बने हैं. अर्जुन की अपनी पहली पत्नी मेहर के साथ दो बेटियां हैं.

Advertisement
  • 7/8

गली बॉय में एमसी शेर का किरदार निभाकर वाहवाही लूटने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए ये साल बेहतरीन साबित हुआ है. उन्होंने गली बॉय के अलावा इनसाइड एज 2 में भी काम किया और अब वे अनन्या पांडे और कटरीना कैफ के साथ भी दो अलग फिल्मों में काम कर रहे हैं.

  • 8/8

इस साल सितम्बर में एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कीं. रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ काम कर चुकीं एमी कुछ महीनों में अपने फिट अवतार में वापस लौट चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement