Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका से दीपिका तक, रेड कारपेट पर दिखा देसी गर्ल्स का जलवा

aajtak.in
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/9

हॉलीवुड के प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड्स ग्रैमी में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ मौजूदगी दर्ज कराई. वे इस इवेंट में आइवरी कीमोनो ड्रेस में पहुंची थीं. प्रियंका का लुक इस इवेंट में चर्चा का विषय रहा और हॉलीवुड के साथ ही साथ उन्होंने भारत में भी सुर्खियां बटोरीं. जानते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपने लुक्स से देश के साथ विदेशी मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी हैं.

  • 2/9

पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड के मेजर इवेंट्स में नजर आने वालीं प्रियंका ने ग्रैमी 2020 लुक से काफी चर्चा बटोरी है. प्रियंका ने डिजाइनर Ralph & Russo की आइवरी कीमोनो ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस का नाम  Ivory Sequin-Encrusted Silk Crepe Cady Kimono है. ये ड्रेस पेओनीज से हैंड पेंट की गई थी.

  • 3/9


प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से दूर अपनी हॉलीवुड फिल्मों और फेस्टिवल लुक्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने लंबे गैप के बाद बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक में काम किया था लेकिन वे पिछले कुछ सालों से लगातार मेट गाला, कान्स फिल्म फेस्टिवल, Marrakech फिल्म फेस्टिवल जैसे इंवेट्स का हिस्सा रही हैं. इन इवेंट्स में वे अपने बोल्ड अवतार के साथ वियर्ड फैशन सेंस का प्रदर्शन भी करती आई हैं.

Advertisement
  • 4/9


प्रियंका चोपड़ा के अलावा मौजूदा दौर में दीपिका पादुकोण ने अपने फेस्टिवल लुक्स से फैंस को अचंभित किया है. कई लोगों का ये भी मानना है कि दीपिका फेस्टिवल्स या रेड कारपेट पर अपने पति रणवीर सिंह के स्टाइल से प्रभावित रहती हैं. यही कारण है कि वे पिछले कुछ समय में कई क्रेजी आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं. वे हाल ही में लुई विटॉन ब्रैंड से जुड़ने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बनी हैं.

  • 5/9


सोनम कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने इंटरनेशनल ब्रैंड्स कनेक्शन और रेड कारपेट लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. ऐश्वर्या राय की तरह वे भी पिछले कुछ सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी एंट्री से चर्चा बटोरती आई हैं. सोनम कपूर के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के इस लुक को उनकी बहन रिया कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था.

  • 6/9

कॉकटेल जैसी फिल्म में अपनी कलाकारी का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी कान 2019 में शिरकत की थी. उन्होंने इस इवेंट से अपनी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. डायना के इस क्लासिक लुक को  इंटरनेशनल फैशन सर्कल में काफी सराहा गया था.

Advertisement
  • 7/9

छोटे पर्दे से बॉलीवुड का सफर तय कर चुकीं हिना खान ने भी पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और कान्स  2019 के रेड कारपेट पर वे काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थीं. वे फिलहाल अपनी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है.

  • 8/9

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की पहली ऐसी स्टार रही हैं जो भारत को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाब रही हैं. ऐश्वर्या राय कई सालों से प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं और उनके कान्स 2017 के इस लुक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. रेड कारपेट पर उनके लुक्स की भारत ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मीडिया में भी चर्चा होती रही है.

  • 9/9


अपनी फिल्मों में ग्लैम अपील से चर्चा में आई एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के इस लुक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रहीं मल्लिका अक्सर अपनी इंटरनेशनल अपीयरेंस के चलते ही खबरों में बनी रहती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement