Advertisement

मनोरंजन

बजट से लेकर स्टार कास्ट तक, रजनी मार्का फिल्म है 2.0

aajtak.in
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 1/11

इन दिनों रजनीकांत की फिल्म 2.0 की काफी चर्चा है. अब फिल्म रजनीकांत की है, तो इसका दूसरी फिल्मों से हटकर होना तो तय ही है. फिर भी आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर इस बार सुपरस्टार रजनीकांत के पिटारे में क्या खास है. जानते हैं फिल्म से जुड़ी 10 खास बातें-

  • 2/11

2.0 साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है. इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर शंकर ने दो साल पहले शुरू की थी. पहले ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी. अब यह 25 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. दुनिया भर में इस फिल्म को 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की योजना है.

  • 3/11


रिपोर्ट्स की मानें, तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 भारत की सबसे महंगी और एशिया की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है. इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
  • 4/11


ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए.आर.रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है. 27 अक्टूबर को बुर्ज खलीफा में इसका म्यूजिक लॉन्च किया गया है. बताया जा रहा है कि इस इवेंट में 15 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुआ है.

  • 5/11


फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. ये उनकी पहली तमिल फिल्म भी होगी. हालांकि बताया जाता है कि डॉक्टर रिचर्ड के रोल के लिए अक्षय कुमार फिल्ममेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले इस रोल के लिए कमल हासन, विक्रम, हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड, रितिक रोशन और नील नितिन मुकेश से भी बात की गई थी. अर्नाल्ड इस रोल के लिए सबसे ज्यादा जंच रहे थे लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा फीस की मांग की. बाद में जब अक्षय से इसके बारे में बात की गई तो वो तुरंत राजी हो गए.

  • 6/11


फिल्म में अक्षय विलेन के किरदार में हैं. उनके खतरनाक और बेहद बदसूरत लुक को लेकर भी काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि सिर्फ अक्षय के लुक के लिए ही 3-4 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उनके इस लुक को तैयार होने में हर रोज छह घंटे का समय लगता था. कहा तो यहां तक जा रहा है कि मेकअप की यह प्रक्रिया अक्षय के लिए काफी दर्द भरी भी थी. इसके लिए हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सीन फुट की मदद ली गई थी. सीन ने जेम्स कैमरन की अवतार में भी मेकअप का काम संभाला था.

Advertisement
  • 7/11


फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही एमी जैक्सन भी इसके चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. खास बात ये है कि एमी अपने ऑनस्क्रीन हीरो रजनीकांत से लगभग 40 साल छोटी हैं. बता दें कि एमी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक दीवाना था' थी.

  • 8/11


फिल्म को भले ही एनिथ्रियान का सीक्वल बताया जा रहा है, लेकिन इसका प्लॉट एकदम नया है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के बीच लड़ाई होगी. दिलचस्प बात यह है कि एसकी शूटिंग 3D में हुई है. .

  • 9/11


बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ये कहते नजर आए थे कि इस फिल्म के लिए रजनी सर वाला रोल उन्हें ऑफर किया गया था. सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने ही नहीं, खुद रजनीकांत ने फोन करके आमिर से इस रोल को करने की रिक्वेस्ट की थी. लेकिन बकौल आमिर वो इस रोल में रजनी सर की जगह खुद को फिट नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया.

Advertisement
  • 10/11

इस फिल्म के सिर्फ हिंदी थियटेरिक्ल राइट्स ही 80 करोड़ में खरीदे जा चुके हैं.

  • 11/11


रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में सिर्फ एक गाना है, हालांकि इसकी एलबम में छह गाने होंगे. फिल्म में जो गाना दिखाया जाएगा, उसकी शूटिंग पहले यूक्रेन में होनी थी, लेकिन रजनीकांत की सेहत को देखते हुए भारत में ही शूट करने का फैसला किया गया. बताया जा रहा है कि इस रोमांटिक सॉन्ग में वीएफएक्स के जरिये यू्क्रेन की लोकेशंस को भी शामिल किया गया है. 12 दिन में शूट किए गए इस गाने की रिकॉर्डिंग पर भी काफी खर्च आया है. इसे अब तक का सबसे महंगा गाना भी कहा जा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement