Advertisement

मनोरंजन

तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का बेबी शावर, फोटोज में दिखीं गॉर्जियस

aajtak.in
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • 1/9

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर फेमस हुईं प्रिया अहूजा इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. वो अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. अब प्रिया के बेबी शावर की तस्वीरें सामने आ गई हैं. 

  • 2/9

प्रिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं. बेबी शावर में प्रिया बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 3/9

पर्पल कलर का आउटफिट, पिंक कलर का टिआरा में प्रिया स्टनिंग दिखीं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था.

Advertisement
  • 4/9

उनकी पार्टी में निधि भानुशाली भी पहुंची. बता दें कि निधि ने तारक मेहता में आत्माराम भिड़े की बेटी का किरदार निभाया है. अब उन्होंने शो छोड़ दिया है.

  • 5/9

कुश शाह संग प्रिया अहूजा. बता दें कि कुश शो में डॉक्टर हाथी के बेटे गोली का किरदार निभा रहे हैं.

  • 6/9

बता दें कि प्रिया आहूजा राजदा के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं. नवंबर 2019 में दोनों शादी के बंधन में बंधे.

Advertisement
  • 7/9

शो के सेट पर ही प्रिया और मालव की एक दूसरे से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

  • 8/9

शो में प्रिया का कैरेक्टर रेगुलर नहीं है. कभी-कभी वो शो में नजर आती हैं. लंबे वक्त से वो शो में नजर नहीं आई हैं.

  • 9/9

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement