Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: कौन हैं सुशांत की ये नई हीरोइन? रॉकस्टार में आ चुकीं नजर

महेन्द्र गुप्ता
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी अगली फिल्म 'फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक में संजना सांघी नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ, जिसमें सुशांत और संजना नजर आ रहे हैं. जानिए आखिर कौन हैं संजना?

  • 2/8

संजना एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वे इससे पहले 'रॉकस्टार' (नरगिस फाखरी की बहन), 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे' में छोटी भूमिकाएं कर चुकीं हैं. संजना पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

  • 3/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजना दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. वह कई फिल्मों और एड फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं. संजना 21 साल की हैं.

Advertisement
  • 4/8

संजना अलमॉन्ड हेयर ऑइल, सबवे तनिष्क, कोका-कोला जैसे ब्रैंड के लिए एड कर चुकी हैं.

  • 5/8

द फॉल्ट इन अवर स्टार्स के लिए संजना का नाम तय होने से पहले सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और कृति सेनन के नाम की भी लिस्ट में था.

  • 6/8

संजना को ट्रेवलिंग काफी पसंद है. वे खुद को फूडी भी मानती हैं.

Advertisement
  • 7/8

वे मीडिया ऑर्गेनाइजेशन युद्ध की आवाज का हिस्सा रही हैं. उन्होंने बतौर राइटर वहां काम किया है.

  • 8/8

संजना अब सुशांत की हीरोइन के रूप में 'फॉल्ट इन अवर स्टार्स' से डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement