Advertisement

मनोरंजन

सुशांत की बैंक डिटेल पर मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, खाते 18 करोड़ देखे गए!

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि सुशांत ने सुसाइड से ठीक पहले गूगल पर क्या सर्च किया था. इसके अलावा उन्होंने बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच चल रही तनातनी पर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पुराने और वर्तमान सीए को लेकर भी बयान दिया है.

  • 2/8

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि सुशांत के पिछले सीए और वर्तमान सीए ने अपने स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड कराए हैं. सुशांत के खाते में 18 करोड़ क्रेडिट देखे जा सकते हैं और 14 करोड़ पैसा बाहर गया है. लेकिन इनमें कैंसल हुए ट्रांजेक्शन का पैसा भी शामिल है जो एक बार फिर अकाउंट में रिफ्लेक्ट हुआ है. इस अकाउंट में अब भी 4 करोड़ रुपए मौजूद हैं.  

  • 3/8

इससे पहले सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने बताया था कि सुशांत के पिता द्वारा किए गए दावों के विपरीत सुशांत के खाते से बहुत ज्यादा लेनदेन नहीं हुआ है. यहां तक कि उनके खाते में इतनी रकम मौजूद भी नहीं है जितनी का दावा सुशांत के परिवार ने किया था. CA संदीप श्रीधर ने बताया कि रिया के खाते में भेजी गई हजार रुपए फीस और रिया की मां द्वारा भेजे गए 33000 रुपयों के अलावा कोई बड़ी ट्रांजेक्शन नहीं हुई है.

Advertisement
  • 4/8


संदीप ने बताया था कि क्योंकि सुशांत एक फिल्म स्टार थे तो उन्हें अपनी लाइफस्टाइल और खर्चे मेंटेन करने होते थे. वह शॉपिंग, घर के रेंट और ट्रेवल करने जैसे खर्चे किया करते थे. सुशांत के अकाउंट से 61 लाख रुपये Kwa को दिए गए,  2 करोड़ रुपये का कोटक महेंद्रा में टर्म डिपॉजिट किया गया था. 3.87 लाख रुपये का रेंट दिया गया था.

  • 5/8

इसके अलावा 26.40 लाख रुपये लोनावला के फार्महाउस का रेंट दिया. 4.87 लाख रुपये ट्रेवल करने में खर्च किए. 50 लाख रुपये एक फॉरेन टूर में खर्च किए. 2.5 लाख रुपए में असम से केरल तक का टूर किया. 9 लाख रुपये मिलाप को डोनेशन में दिए.

  • 6/8

संदीप ने बताया था कि सुशांत और रिया कई बार साथ में सफर किया करते थे. पिछले एक साल में सुशांत की इनकम काफी कम हो गई थी तो इस तरह उसके खाते में उतना पैसा नहीं था जितने की बात FIR में कही गई है. संदीप ने बताया कि वह सुशांत का अकाउंट एक साल से ज्यादा वक्त से संभाल रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

संदीप श्रीधर के मुताबिक मुंबई पुलिस उनका दो बार बयान ले चुकी है. एक बार 15 से 20 दिन पहले सुशांत की आर्थिक हालत के बारे के पूछा गया था. तब मैंने सब एकाउंट डिटेल दिखा दी थी. पटना में FIR के बाद फिर पुलिस ने बुलाया था. तब मैंने फिर से एकाउंट दिखाया. उसमें करीब 4 करोड़ रुपये हैं. 15 करोड़ रुपये का जो आरोप लगाया जा रहा है, वो तो है नहीं.

  • 8/8

इससे पहले सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ स्टेटमेंट में कहा था कि रिया ने ही सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया और वो सुशांत के पैसे हड़पना चाहती थी. कि रिया सुशांत के 15 करोड़ रूपयों के साथ हेराफेरी कर चुकी है.  के के सिंह ने अपने बयान में कहा था कि मेरे बेटे के एक बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि उस बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपए थे. पिछले 1 साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं. जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था. मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए. इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला, इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement