सीरियल 'शक्ति अस्तित्व अहसास की' में सीधी सादी दिखने वाली सुरभि रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है.
अपनी ऑनस्क्रीन बहन सौम्या यानी रुबीना दलाइक के बोल्ड फोटोशूट के बाद सुरभि यानी रोशनी सहोटा ने भी अपना बेहद ग्लैमरस औऱ बोल्ड बिकनी फोटोशूट करवाया है.
सुरभि यानी रोशनी सहोटा ने इंस्टाग्राम अंकाउट पर ब्लैक बिकनी में अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.
रोशनी सहोटा पंजाब की रहने वाली हैं. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रोशनी ने कहा है कि उनको स्िकन शो से कोई प्रॉब्लम नहीं है.
रोशनी के इस फोटोशूट से कई लोग सोच रहे थे कि उन्होंने टीवी एक्ट्रेस और अपनी को-स्टार रुबीना दलाइक को कॉपी किया है. लेकिन रोशनी ऐसा नहीं मानतीं.
रोशनी अब एक सेक्सी और बोल्ड फोटोशूट करने का प्लान बना रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस रोशनी सहोटा की यू-ट्यूब पर शाॅर्ट फिल्म 'द टेनेंट्स ' रिलीज हुई है.