Advertisement

मनोरंजन

पापा बनने वाला है सुपर डांसर का ये कोरियोग्राफर, बेबी शावर की तस्वीरें Viral

aajtak.in
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • 1/6

कोरियोग्राफर वैभव घूगे पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी मेघना सूर्यवंशी फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. मेघना के बेबी शावर सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. उनका बेबी शावर ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल में सम्पन्न हुआ.

  • 2/6

ब्लू कलर की साड़ी में मेघना बहुत सुंदर लगीं. फ्लॉवर ज्लैवरी, मिनिमल मेकअप, हरी चूड़ियां मेघना को और भी खूबसूरत बना रही हैं. बेबी शावर में वैभव और मेघना ने साथ में खूब मस्ती की. साथ में कई पोज भी दिए.

  • 3/6

बता दें कि वैभव इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 में नजर आ रहे हैं. शो में वो टॉप 5 फाइनलिस्ट सक्षम के गुरु हैं. सक्षम के हर एक्ट को वो ही कोरियोग्राफ करते हैं.

Advertisement
  • 4/6

वैभव बेहतरीन डांसर हैं. उनके डांस मूव्स शानदार होते हैं. सुपर डांसर 3 में भी उनकी फनी कोरियोग्राफी को खूब पसंद किया जाता है. बचपन से ही उन्हें डांसिंग का शौक है. वो सुपर डांसर के हर सीजन में नजर आते हैं.

  • 5/6

वैभव मुंबई के ही रहने वाले हैं. वैभव और मेघना की शादी जनवरी 2015 में सम्पन्न हुई थी. बेबी शावर की तस्वीरों में कपल रिलेशनशिप गोल्स दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.    

  • 6/6

वर्क फ्रंट पर वैभव कई सारे रियलिटी शोज में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. नच बलिए, झलक दिखला जा जैसे शोज में भी दिख चुके हैं. वो फिल्म ABCD 2 में भी दिख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement