साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हो गई है. फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है. फिल्म में फैंस को प्रभास का बैड बॉय अवतार देखने को मिलेगा. मूवी में प्रभास बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे. रोमांस के अलावा फिल्म की जान है एक्शन. इस मूवी में अलग लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. मूवी को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं प्रभास की फैमिली कैसी है. कौन-कौन हैं प्रभास के करीबी.
प्रभास के पिता का नाम Uppalapati Surya Narayana Raju है. प्रभास के पापा फेमस तेलुगू प्रोड्यूसर हैं. इनके बैनर का नाम गोपी कृष्णा मूवी है.
(पिता संग प्रभास)
प्रभास अपनी मां के बेहद करीब हैं. मां संग प्रभास की केमिस्ट्री शानदार है. प्रभास की मां का नाम शिवा कुमारी है.
(मां संग प्रभास)
प्रभास के एक भाई और बहन हैं. उनकी बहन का नाम है Pragathi Uppalapati. भाई का नाम है Prabodh Uppalapati.
(मां-पापा संग प्रभास)
प्रभास के अंकल Krishnam Raju तेलुगू एक्टर हैं. इन्हें बेस्ट एक्टर के लिए Nandi Award भी मिला है. प्रभास की आंटी और Krishnam Raju की पत्नी का नाम Shyamala Devi है.
(प्रभास के अंकल और आंटी)
फिल्म की बात करें तो श्रद्धा कपूर और प्रभास के अलावा जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी अहम रोल में हैं. सुजीत ने इसका निर्देशन किया है. साहो का बजट 350 करोड़ है.
(प्रभास की फैमिली)