बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार सुबह निधन हो गया. मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में प्रोड्सूर ने अंतिम सांस ली. मुंबई के वर्ली में प्रोड्यूसर राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ. बॉलीवुड में खास योगदान देने वाले राजकुमार बड़जात्या को नम आंखों से बॉलीवुड ने विदाई दी.
राजकुमार बड़जात्या के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. बड़जात्या परिवार के करीबी भाग्यश्री अंतिम विदाई देने आईं. भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया में काम किया था. हिंदी सिनेमा की सफल फिल्मों में से एक मैंने प्यार किया को राजकुमार बड़जात्या ने प्रोड्यूसर किया था.
स्वरा भास्कर राजकुमार बड़जात्या के अंतिम संस्कार में नजर आईं. स्वरा ने प्रेम रतन धन पायो फिल्म में सलमान खान की बहन का रोल किया था. यह फिल्म राजकुमार बड़जात्या ने प्रोड्यूस की थी.
राजकुमार बड़जात्या के करीबी मोहनीश बहल अंतिम संस्कार में पहुंचे.
पिता राजकुमार बड़जात्या को नम आंखों से उनके बेटे सूरज बड़जात्या ने अंतिम विदाई दी.
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राजदान के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे.