सोहा और कुणाल की लव लाइफ की शुरुआत तकरार से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर हुई थी. बताया जाता है कि सेट पर कुणाल ने सोहा को ठीक से हाय भी कहा था.
ऐसे में उन्हें लगा कि कुणाल में तमीज नहीं है. दूसरी तरफ सोहा पटौदी खानदान से थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की थी. इसलिए कुणाल उनसे बात करने में झिझकते थे.
'ढूंढते रह जाओगे' के बाद जब दोनों ने फिल्म 99 में साथ काम किया तो उनके बीच नॉर्मल बातचीत शुरू हुई. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और उन्होंने साथ रहने का फैसला किया.
काफी समय तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे लेकिन कभी भी एक दूसरे पर शादी करने के लिए फोर्स नहीं किया. जब दोनों को यकीन हो गया कि वे साथ में अपनी पूरी जिंदगी गुजार सकते हैं तब फिर सोहा ने कुणाल को मां से मिलवाया.
सोहा की मां शर्मिला टैगोर, कुणाल से मिलने के लिए फिल्म 99 के सेट पर पहुंच गई थीं. इसके बाद सोहा के भाई सैफ अली खान को भी कुणाल काफी पसंद आए और उन्होंने अपनी हामी भर दी.