Advertisement

मनोरंजन

स्मिता पाटिल ही नहीं ये नायिकाएं भी कम समय में दुनिया छोड़ गईं

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 1/7

भारतीय सिनेमा में बेहद कम उम्र में नायिकाओं के हमसे बिछड़ने की बात की जाए तो शुरुआती नाम जो जेहन में आते हैं उसमें स्मिता पाटिल, मधुबाला और दिव्या भारती प्रमुख हैं, लेकिन इस फेहरिस्त में कई अन्य बड़ी और बेहद मशहूर नायिकाएं हैं जिन्होंने जीवन के 40 बसंत देखने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया. एक नज़र ऐसी नायिकाओं की जिन्होंने कम समय में पहचान बनाई और फिर यहां से चली भी गईं.

  • 2/7

80 के दशक मध्य में स्मिता पाटिल ने रुपहले पर्दे पर दस्तक दी और अपने दमदार अभिनय से बेहद कम समय में ही हिंदी सिनेमा में एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में स्थापित भी हो गईं.
मौत का कारणः बच्चा पैदा करने के दौरान हुए कुछ दिक्कत के कारण. मौत के समय उम्रः 31 साल (13 दिसंबर 1986). मशहूर फिल्मः निशांत, चरणदास चोर, मंथन, भूमिका, आक्रोश, अर्थ, बाजार, नमक हलाल, शक्ति, मंडी, अर्धसत्य, आखिर क्यों, आप के साथ, तीसरा किनारा, मिर्च मसाला और वारिस.

  • 3/7

भारतीय सिनेमा जगत की 'मोनालिसा' मधुबाला का जन्म वेलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को हुआ था. हालांकि उनके जीवन के अंतिम 10 बरस बेहद कष्टकारी रहे और फरवरी में ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस भी ली. मौत का कारणः हृदय रोग. मौत के समय उम्रः 36 साल (23 फरवरी 1969). मशहूर फिल्मः महल, दुलारी, तराना, मिस्टर एंड मिसेज 55, फागुन, हावडा ब्रिज, चलती का नाम गाड़ी, बरसात की रात, मुगले-आज़म.

Advertisement
  • 4/7

50-60 के दशक में भारतीय सिनेमा की 'ट्रैजडी क्वीन' मीना कुमारी का साथ भी कम समय के लिए था. महज 8 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्मी करियर शुरू कर दिया. मौत का कारणः लीवर का फेल होना. मौत के समय उम्रः 38 साल (31 मार्च 1972). मशहूर फिल्मः अनमोल रत्न, बैजू बावरा, परिणिता, आज़ाद, हलाकू, मिस मैरी, कोहिनूर, दिल अपना प्रीत पराई, साहिब बीबी और गुलाम, मैं चुप रहूंगी, आरती, दिल एक मंदिर, काजल और पाकीजा.

  • 5/7

मधुबाला की तरह एक और मनमोहक मुस्कान वाली गीता बाली भी जीवन के 40 बसंत नहीं देख सकी थीं, और जब उनका निधन हुआ वह अपने करियर के शीर्ष पर थीं लेकिन नियति ने उनको हमसे छीन लिया. मौत का कारणः चिकन पॉक्स. मौत के समय उम्रः 35 साल (21 जनवरी 1965). मशहूर फिल्मः सुहाग रात, बावरे नैन, बाज़ी, घायल, अलबेला, ज़ाल, बाज़, मिस्टर इंडिया और आनंद मठ.

  • 6/7

विजयलक्ष्मी वाल्पथी जो रुपहले पर्दे पर सिल्क स्मिता के नाम से आईं और फिर छा गईं, खासकर दक्षिण सिनेमा में चरित्र अभिनेत्री के रूप में बेहद चर्चित रहीं. मौत का कारणः खुदकुशी. मौत के समय उम्रः 35 साल (23 सितंबर 1996). मशहूर फिल्मः जीत हमारी, जानी दोस्त, सिल्क सिल्क सिल्क, टाइम बम, हाइजेक और 3 मैन आर्मी. बाद में उनकी जीवन पर आधारित द डर्टी पिक्चर (2011) बनी जिसमें विद्घा बालन ने उनकी भूमिका निभाई.

Advertisement
  • 7/7

90 के दशक की शुरुआत में ताजी हवा के झोंके की तरह हिंदी सिनेमा में खूबसूरत दिव्या भारती का आगमन हुआ और महज 3 साल के बेहद छोटे से करियर में ही उस समय की कई स्थापित हीरोइनों की नींद उड़ा दी थी.  मौत का कारणः घर की बॉलकनी से गिरने से हुई मौत. हालांकि मौत का कारण अभी भी संशय कायम है. मौत के समय उम्रः 19 साल (5 अप्रैल 1993). मशहूर फिल्मः दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, जान से प्यारा, दीवाना, बलवान, दुश्मन जमाना, दिल आशना है, गीत, शतरंज और रंग.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement