Advertisement

मनोरंजन

Photos: करीना-करिश्मा की डेट नाइट, कौन है साथ में दिख रही ये 'कपूर लेडी'

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • 1/8

बीटाउन की पॉपुलर बहनों में करीना कपूर और करिश्मा कपूर की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग से लगभग सभी लोग परिचित हैं. दोनों ही बहनें बॉलीवुड में अपनी-अपनी जगह बहुत मशहूर हैं. हाल ही में करीना और करिश्मा को एक डेट नाइट के दौरान स्पॉट किया गया. इस डेट नाइट पर दोनों के अलावा एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी साथ नजर आईं.

  • 2/8

एक्टर संजय कपूर की पत्नी और पॉपुलर स्टारकिड शनाया कपूर की मां महीप कपूर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इस नाइट आउट में महीप (फोटो) मिनिमल मेकअप के साथ खूबसूरत नजर आईं.

(फोटो : महीप कपूर)


  • 3/8

डेट नाइट में करीना और करिश्मा दोनों ने फ्लोरल लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहना था. मस्टर्ड येलो ड्रेस में करीना खूबसूरत नजर आईं.

Advertisement
  • 4/8

करीना कपूर कुछ दिनों पहले ही लंदन से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटी हैं. इस दौरान वे कई बार भारत में अपने रियलिटी शो की शूटिंग कंप्लीट करने के लिए भी आईं.

  • 5/8

वहीं करिश्मा कपूर डार्क कलर के फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने स्नीकर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

  • 6/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्मों से दूरी बनाने के बाद अब करिश्मा जल्द ही आल्ट बालाजी के शो मेंटलहुड से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी.

Advertisement
  • 7/8

करीना और करिश्मा के बीच की बॉन्ड‍िंग बीटाउन में किसी मिसाल से कम नहीं है.

  • 8/8

तस्वीरों में करि‍श्मा और करीना बैक सीट पर, जबकि फ्रंट सीट पर महीप कपूर नजर आईं. महीप कपूर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. उन्हें कम ही मौकों पर देखा जाता है. महीप, करीना और करिश्मा से काफी क्लोज हैं.


फोटोज- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement