शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के साथ साथ फैशन के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे मेटालिक साड़ी में नजर आ रही हैं. उनकी ये साड़ी सर्दियों के सीजन में ठंड से बचने का बेहतर उपाय मानी जा रही है. यानी आपका फैशन और ठंड से बचाव दोनों काम एकसाथ हो सकता है. जानिए उनकी इस साड़ी की खास बात क्या है.
शिल्पा ने अपने इस लुक में ट्राउजर साड़ी के साथ बेल्ट या फ्यूजन कॉम्बो किया है. किरण उत्तम घोष द्वारा डिजाइन इस साड़ी के लिए शिल्पा को काफी प्रशंसा मिली. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर की, जिसमें लोगों ने कमेंट में कहा कि ये सर्दियों से बचने का असली उपाय है.
अब शिल्पा की इस लग्जरी साड़ी की कीमत भी जान लीजिए. ये मेटालिक सिल्वर साड़ी करीब 40 हजार रुपए की बताई जा रही है. शिल्पा का ये लुक स्टाइलिस्ट मोहित राय ने तैयार किया है. जबकि एक्सेसरीज और ज्वेलरी का क्रेडिट रेनी ओबेरॉय का जाता है.
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी इन तस्वीरों के साथ उन सबको क्रेडिट दिया, जिन्होंने उन्हें इतना खूबसूरत बताया. उनके इस लुक को दो लाख से ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर पसंद किया.
फिलहाल, शिल्पा फिल्मों से दूरियां बनाकर छोटे परदे पर जज के तौर पर नजर आ रही हैं.