संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल काफी उत्साहित हैं. उनकी पहली फिल्म मलाल रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म के साथ ही वे जावेद जाफरी के बेटे के साथ मीजान के साथ अपनी एक्टिंग पारी की शुरुआत करेंगी. शर्मिन के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री नई नहीं है और बॉलीवुड के कुछ सितारों के साथ वे अक्सर रिलैक्स करते हुए देखी जा सकती हैं.
ली स्ट्रैटस्बर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क से फिल्म की पढ़ाई करने वाली शर्मिन ने प्रियंका की दो फिल्मों में अस्टिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. उन्होंने फिल्म मैरी कॉम और फिल्म बाजीराव मस्तानी में अस्टिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. प्रियंका उनकी फिल्म मलाल के एक सॉन्ग में भी साथ नज़र आएंगी. शर्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया था.
शर्मिन मानती हैं कि प्रियंका ने उन्हें जिंदगी में कई चीज़ों को सिखाया है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका की सलाह के बाद ही वे लोगों के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाने की कोशिश करती हैं क्योंकि इससे आत्मविश्वास झलकता है.
शर्मिन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की भी काफी अच्छी दोस्त हैं और वे अक्सर उनके साथ फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. शर्मिन ने जाह्नवी के बर्थडे पर भी बेहद स्वीट सा पोस्ट किया था.
पिछले कुछ समय में नेपोटिज़्म जैसे मुद्दा बॉलीवुड में काफी छाया है. इस पर शर्मिन ने कहा कि हां, बॉलीवुड में नेपोटिज्म है लेकिन ये चीज यहां नहीं बल्कि हर क्षेत्र में मौजूद है. अगर आप फिल्म इंडस्ट्री के लोगों जानते हैं तो आपको एंट्री मिल जाती है लेकिन उस दौरान वहां पर लोगों की आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होती है. इसलिए, हमें ज्यादा मेहनत करनी होगी.
शर्मिन ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर भी अपनी राय रखी थी. मोटापे के चलते बचपन में उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था. शर्मिन ने कहा कि लोग कहते हैं बॉडी शेमिंग गलत है और आपको अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट होना चाहिए. लेकिन मैं नहीं थी. लगभग 15 साल तक बुली होने के बाद मैं कॉन्फिडेंट नहीं थी. हालांकि, अपने आपको बेहतर बनाने के साथ ही मेरा आत्मविश्वास आने लगा था.
शर्मिन अपनी डेब्यू फिल्म में मराठी महिला के किरदार में होंगी. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं. इससे पहले संजय ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को फिल्म सांवरिया में लॉन्च किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
गौरतलब है कि मीजान और शर्मिन बेस्ट फ्रेंड्स हैं. शर्मिन फिल्म बाजीराव मस्तानी के सेट पर कॉस्ट्यूम संभाल रहीं थी और उन्हें रणवीर की कद काठी के किसी शख्स की जरूरत थी. मीजान ने रणवीर के कॉस्ट्यूम्स ट्राई किए थे और मीजान को देखकर भंसाली ने उन्हें लॉन्च करने की बात कही थी तो कहीं ना कहीं मीजान के लॉन्च में शर्मिन को भी क्रेडिट जाता है.