Advertisement

मनोरंजन

इन्हें पछाड़ शाहिद बने Sexiest Asian Man, रेस में TV एक्टर्स भी थे

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड के हैंडसम हंक श‍ाहिद कपूर की एक्टि‍ंग की तारीफ तो होती ही है साथ ही उनके फाइन लुक भी लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. शाहिद कपूर को बॉलीवुड ही नहीं एशिया के सबसे सेक्सी मेन का खि‍ताब दिया गया है. ब्रिटेन के इस्टर्न आई नाम की विकली मैगजीन ने अपने सालाना पोल में शाहिद को साल 2017 का एशिया का सबसे सेक्सी मेन का टाइटल दिया है. 

  • 2/6

इस पोल में शाहिद ने रितिक रोशन को मात दी है. इस लि‍स्ट में रितिक दूसरे स्थान पर हैं.

  • 3/6

वहीं इस लिस्ट में इंटरनेशनल सिंगर जियान मलिक को तीसरा स्थान मिला है.

Advertisement
  • 4/6

टीवी का फेमस चेहरा एक्टर विवियन डीसेना इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हुए हैं.

  • 5/6

वहीं टीवी एक्टर आशाीष शर्मा को इस लिस्ट में 5वां स्थान मिला है.

  • 6/6

पाकि‍स्तानी एक्टर फवाद खान को इस लिस्ट में 6वां स्थान मिला है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement