शाहिद और मीरा की बेटी मीशा को पानी में बैठना अच्छा लगता है. तभी तो वह पूल में पापा के साथ इतना एंजॉय कर रही हैं. इस तस्वीर को शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर पोस्ट करते ही इसे लाखों लाइक्स भी मिले.
क्यूट मीशा की इस प्यारी सी तस्वीर को भी शाहिद ने इंस्टा पर शेयर किया था.
जब मीशा के साथ मीरा की ये फोटो शाहिद ने शेयर की थी और ये बिल्कुल पोस्टर में लगाने वाली है...
वैसे मीशा को लेकर शाहिद बहुत प्रोटेक्टिव भी हैं. एक बार इन तस्वीरों को शेयर करने से पहले जब फोटोग्राफर्स ने मीशा की पिक्चर्स के लिए होड़ लगा दी थी, तब शाहिद ने उनको खूब डांट लगाई थी.
शाहिद ने सबसे पहले मीशा की तस्वीर के तौर पर यह शेयर किया था...
यूं तो शाहिद और मीरा अक्सर मीशा के साथ ही होते हैं लेकिन कभी-कभी अपने लिए भी वक्त निकालना नहीं भूलते!