शाहरुख खान भले ही अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट की घोषणा करने की जल्दी में नहीं हैं. लेकिन उनके शेड्यूल पर नजर डालें तो वो किसी बिजी स्टार से कम नहीं हैं. यही वजह है कि फ्लॉप फिल्मों के बाद भी शाहरुख खान बी टाउन के बादशाह हैं. वैसे शाहरुख खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं. लेकिन बुधवार को एक दिन के लिए शाहरुख खान मुंबई पहुंचे. यहां आने की वजह थी उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट. किंग खान ने एक दिन में तीन इवेंट अटेंड किए और बैक टू बैक इवेंट के लिए तीन अलग स्टाइल भी कैरी किए.
यहां शाहरुख खान ब्लू लेदर जैकेट, जींस में नजर आए.
शाहरुख खान सबसे पहले लंदन से आने के बाद डिजाइनर टर्न फिल्ममेकर विक्रम फर्नांडिस की मराठी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे.
शाहरुख खान ट्रेलर लॉन्च के बाद अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान का लुक बदला हुआ था. ब्लू जींस तो वही थी लेकिन अपर ड्रेसअप चेंज था. इस बार किंग खान ब्लैक शर्ट और ब्राउन जैकेट में नजर आए.
प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करते ही शाहरुख खान अपनी फैमिली को वेकेशन पर ज्वॉइन करने के लिए मुंबई से रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर किंग खान ब्लू पजामा टीशर्ट और जैकेट में दिखे.