देशभर में गणेशोत्सव की धूम है. फिल्मी सितारे धूमधाम से इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं और गणपति की भक्ति में रमे हुए हैं. इस फेहरिस्त में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी शामिल है. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे भगवान गणेश की पूजा करती नजर आ रही हैं. मगर सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर के लगते ही कोहराम मचा है. उन्हें दूसरे धर्म के भगवान को पूजने के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसमें वे लाल रंग के सलवार-कुर्ते में नजर आ रही हैं. वे ट्रेडेशनल लुक में नजर आ रही हैं.
सारा ने तस्वीर शेयर कर लिखा- गणपति बप्पा मौर्या, मैं आशा करती हूं कि गणेश जी आपकी सारी समस्याओं को मिटा देंगे और आपके जीवन को खुशी, सकारात्मकता और सफलताओं से भर देंगें.
फोटो शेयर करने के बाद से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक शख्स ने लिखा- कायदे में रहिए, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. एक शख्स ने लिखा कि सारा को शर्म आनी चाहिए.
सारा की इस तस्वीर पर एक शख्स ने लिखा कि मुझे लगा था कि आप मुस्लिम हैं.
एक शख्स ने लिखा कि आप अपने नाम के आगे से अली खान हटा दो. इस्लाम को बदनाम मत करो.
सारा द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर ये भी कहा जा रहा है कि ये फोटो कार्तिक आर्यन ने खींची है. बता दें कि अफवाहे ये भी हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है. दोनों कि बॉन्डिंग धीरे-धीरे गहरी होती जा रही है. दोनों लव आज कल मूवी में साथ नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम