बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की एक्टर के जीवन में क्या भूमिका रही है इसे फिल्म "संजू" में भली-भांति दिखाया गया है. संजय के हर अच्छे-बुरे वक्त में मान्यता उनके साथ रही हैं. अब जब अपने बुरे वक्त से उबरकर संजय फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, मान्यता घर और परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वो बच्चों का भी ख्याल रख रही हैं.
हाल ही में मान्यता दत्त अपने बच्चों - शाहरान दत्त और इकरा दत्त को लेकर लंच पर गई थीं. इस दौरान इकरा के दोस्त भी लंच पर उनके साथ दिखे.
मान्यता इस लंच पर भी काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखीं. यहां पर वह थाई स्लिट ड्रेस पहनी नजर आईं.
जहां इकरा और उनके भाई के दोस्त यहां मौजूद थे वहीं मान्यता के साथ भी उनकी दोस्त थीं.
मान्यता के पति संजय दत्त की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म "प्रस्थान" में नजर आएंगे.
इसके अलावा संजय दत्त की फिल्म "तोरबाज" भी अभी प्रीप्रोडक्शन स्टेज में है. जेल से आने के बाद संजय दत्त की दो फिल्में आई थीं. हालांकि "भूमि" और "साहेब बीवी और गैंगस्टर 3" को दर्शकों ने बुरी तरह से खारिज कर दिया था.