Advertisement

मनोरंजन

TV पर गंगूबाई का रोल निभाकर फेमस हुई ये कॉमेडियन, अब क्या कर रहीं?

aajtak.in
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • 1/7

कॉमेडी सर्कस में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट और कॉमेडियन काम कर पहचान बनाने वाली सलोनी डैनी अब बड़ी हो गई हैं. सलोनी काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. आइए आपको बताएं अब सलोनी क्या कर रही हैं.

  • 2/7

टीवी इंडस्ट्री से दूर इन दिनों सलोनी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. टीवी पर नन्ही सी गंगूबाई के किरदार से फेमस हुई सलोनी अब इंस्टाग्राम क्वीन बन गई हैं. वे खूब वीडियोज शेयर करती हैं.

  • 3/7

सलोनी 19 साल की हो गई हैं और मुंबई में रहती हैं सोशल मीडिया पर उनके चर्चे बहुत ज्यादा तो नहीं हैं लेकिन वे अपने फैन्स से जुड़े रहने की कोशिश में लगी रहती हैं.

Advertisement
  • 4/7

सलोनी इंस्टाग्राम पर कई अलग-अलग किरदारों में वीडियो डालती हैं. साथ ही वे अपनी बचपन की और टीवी में काम करने के दिनों की यादें भी शेयर करती रहती हैं.

  • 5/7

सलोनी डैनी ने अपने करियर में बहुत लोगों को हंसाया है. यहां तक कि वे शाहरुख खान के रियलिटी शो क्या आप पांचवी पास से तेज हैं में भी नजर आई थीं.

  • 6/7

इसके बाद उन्होंने नो प्रॉब्लम और ये जादू है जिन का जैसे सीरियलों में भी काम किया. हालांकि ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. फैन्स सलोनी को मिस करते हैं लेकिन उनके नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement
  • 7/7

सलोनी डैनी ने कपिल शर्मा सहित कृष्णा अभिषेक, रश्मि देसाई आदि संग काम किया हुआ है. उन्होंने एक वीडियो सीरियल मैं 13 हूं में सोनम कपूर और काजोल की मिमिक्री भी की थी. वे भारतीय टीवी की सबसे यंग कॉमेडियन में से एक हैं.

फोटोज: @salonidaini

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement