Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में JK का मॉडल, सलमान खान ने खींची टांग, उड़ाया इंग्लिश का मजाक

aajtak.in
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस के 13वें सीजन में ग्लैमर का तड़का लगेगा. बिग बॉस हाउस में गर्ल पावर देखने को मिल रही है. शो में 5 लड़के हैं और 8 लड़कियां कंटेस्टेंट्स हैं. सीजन 13 में जम्मू-कश्मीर के मॉडल असीम रियाज ने भी शिरकत की है. चॉकलेटी पर्सनैलिटी वाले असीम काफी मजेदार हैं. ग्रैंड प्रीमियर के दिन सिर्फ वे ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट्स थे जिनकी सलमान खान ने टांग खींची.

  • 2/10

बिग बॉस में इस बार एक से बढ़कर मेल कंटेस्टेंट्स हैं. असीम रियाज ने सॉन्ग ये जवानी है दीवानी... के साथ धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने शर्टलेस होकर अपनी टोन्ड बॉडी भी फ्लॉन्ट की.

  • 3/10

असीम ने अपनी बातों से खुद सलमान खान को उनका मजाक उड़ाने का मौका दिया. सलमान खान ने असीम को ब्यूटीफुल मॉडल कहकर बुलाया. असीम ने कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल ब्रैंड्स के साथ काम किया है.

Advertisement
  • 4/10

असीम बार-बार सलमान खान के सामने फॉरेन एक्सेंट में अंग्रेजी झाड़ रहे थे. सलमान ने कहा कि असीम जम्मू-कश्मीर से हैं लेकिन इंग्लिश ब्राजील वाली निकल रही है. असीम ने कहा- मैं साउथ अफ्रीका में था तो सीख लिया. सलमान ने कहा कि आप बिग बॉस ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं. इसलिए अच्छा है हम हिंदुस्तानी में ही बात करें.

  • 5/10

जिसके बाद सलमान जो भी नया कंटेस्टेंट आता उसे बताते है कि असीम ऑस्ट्रेलिया में रहे थे 2 महीने. इन्हें अपनी पर्सनैलिटी पर फक्र है. लेकिन एक फीमेल कंटेस्टेंट्स ने इन्हें भाई बना लिया.

  • 6/10

दरअसल, असीम रियाज को माहिरा शर्मा ने घर में घुसने से पहले ही अपना भाई बना लिया है. दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर का कनेक्शन बना है. वैसे माहिरा का भाई बनने से असीम निराश हैं.

Advertisement
  • 7/10

जब सलमान ने असीम से पूछा कि सुनने में आया है कि लड़कियों के मामले में आप बड़े डिमांड में रहते हो? जवाब में असीम ने कहा- सर मैं चीज ही ऐसी हूं. वो खुद मजबूर हैं मैं क्या करूं.

  • 8/10

असीम की ये बात सुनकर सलमान खान भी हंस पड़े. असीम ने बताया कि लड़कियां उनकी पर्सनैलिटी और बॉडी पर फिदा हैं. उन्होंने कहा कि सलमान खान की वजह से मैं सिक्स पैक्स एब्स के लिए इंस्पायर हुआ हूं.

  • 9/10

बता दें, बिग बॉस हाउस में जाने से पहले ही असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच डिस्पले एरिया में लड़ाई हो गई थी. दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारने की बात की.

Advertisement
  • 10/10

सीजन 13 के पहले दिन का प्रोमो कलर्स ने शेयर किया है. वीडियो में पारस और असीम के बीच तगड़ी लड़ाई होती दिख रही है. पारस असीम के जम्मू कश्मीर का कार्ड खेलने को लेकर गुस्सा हैं.

PHOTOS: VOOT

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement